‘Yeh Saali Aashiqui’ Trailer: अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी की बड़े पर्दे पर वापसी, साइको लवर के किरदार में दिखी दमदार एक्टिंग
By ज्ञानेश चौहान | Updated: November 5, 2019 20:31 IST2019-11-05T20:31:41+5:302019-11-05T20:31:41+5:30
फिल्म के बारे में एक और दिलचस्प बात ये है कि इसकी कहानी वर्धन पुरी और चिराग ने मिलकर लिखी है। साथ ही इसका स्क्रीनप्ले भी दोनों ने मिलकर किया है।

‘Yeh Saali Aashiqui’ Trailer: अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी की बड़े पर्दे पर वापसी, साइको लवर के किरदार में दिखी दमदार एक्टिंग (Photo Credit: Pen Movies)
बॉलीवुड में अपने विलेन वाले किरदार से सबको हिला देने वाले एक्टर अमरीश पुरी के पोते भी अब कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं। अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले वर्धन बॉलीवुड की कई फिल्मो में विलेन का जबरदस्त किरदार निभा चुके हैं। मंगलवार को वर्धन पुरी की फिल्म 'ये साली आशिकी' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है।
इस ट्रेलर में वर्धन एक साइको लवर के किरदार में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत होती है एक लॉकअप वाले सीन से... वर्धन एक लॉकअप में बैठे हुए हैं और उनसे एक केस को लेकर पूछताछ चल रही है। पुलिस जब अपनी पूछताछ को आगे बढ़ाती है तो यह केस एक अजीबोगरीब मोड़ लेने लगता है। इस दौरान यह समझ नहीं आता है कि वर्धन जो बात बोल रहे हैं वो सही है या नहीं? ट्रेलर में वर्धन ने जबरदस्त एक्टिंग की है और उनकी इस एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है।
बात करें अगर फिल्म की तो यह एक ड्रामा थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म के डायरेक्टर चिराग रुपारेल ने किया हैं। फिल्म 'ये साली आशिकी' इसी महीने 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में शिवलीका ओबेरॉय फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं।
फिल्म के बारे में एक और दिलचस्प बात ये है कि इसकी कहानी वर्धन पुरी और चिराग ने मिलकर लिखी है। साथ ही इसका स्क्रीनप्ले भी दोनों ने मिलकर किया है। यह फिल्म अमरीश पुरी फिल्म्स के बैनर तले बनी है। फिल्म 'ये साली आशिकी' का प्रोडक्शन राजीव अमरीश पुरी, मीना राजीव पुरी, धवल जयंतीलाल गादा और अक्षय जयंतीलाल गादा ने किया है।
यहां देखें फिल्म ‘Yeh Saali Aashiqui’ Trailer