आज देशभर में बकरी ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में सेलेब्स जमकर इस खास दिन पर शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं, कुछ सेलेब ऐसे भी हैं जो काफी दुखी हैं और सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर भी किया है। इस लिस्ट में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर भी शामिल हो गई हैं।
उर्मिला ने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट शेयर करते हुए उर्मिला ने लिखा है कि पिछले साल इस ईद पर मैं कश्मीर में थी। वो बेहद पवित्र, सभ्यता से भरा और खुशहाल जगह थी, लेकिन अब एक हफ्ते बीत गए हैं और मेरी मेरे ससुरालवालों से बातचीत नहीं हुई है। मेरे ससुराल में लोग डायबिटीज और उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं। अब मैं प्रार्थना करती हूं कि वो सभी टॉर्चर और अंधकार से बाहर आ जाएं। बेहद भारी मन के साथ आपकी ईद की मुबारकबाद।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में उर्मिला कांग्रेस की उत्तर मुंबई सीट से चुनावी मैदान में उतरी थी जहां उनका सामना बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी से हुआ। इस चुनाव में गोपाल शेट्टी ने भारी मतों से उर्मिला को हराया था।