कंगना रनौत पर फूटा उर्मिला मातोंडकर का गुस्सा, कहा- कड़ी मेहनत की कमाई से खरीदा है ऑफिस, आप...
By अमित कुमार | Updated: January 4, 2021 15:08 IST2021-01-04T15:06:46+5:302021-01-04T15:08:22+5:30
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह कंगना को अपने ऑफिस खरीदने को लेकर जानकारी डिटेल्स में दे रही हैं।

कंगना रनौत को लेकर उर्मिला मातोंडकर ने कही यह बात (फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बयानबाजी की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्मिला मातोंडकर को लेकर कंगना रनौत ने पिछले दिनों एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में कंगना ने उर्मिला के हाल ही में खरीदे गए 3 करोड़ की प्रॉपर्टी पर सवाल खड़े किए थे। कंगना के सवाल का अब उर्मिला मातोंडकर ने जवाब दिया है। उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट पर एक वीडियो शेयर कर कंगना पर निशाना साधा है।
वीडियो में उर्मिला मातोंडकर कहती हैं कि आपके जो उच्च ख्याल हैं वो मैं सुन चुकी हूं, बल्कि पूरा देश सुन चुका है। आज पूरे देश के सामने मैं आपको बताना चाहती हूं कि जगह और समय का चयन आप करिए मैं सारे डॉक्यूमेंट लेकर पहुंच जाऊंगी। अपने 25-30 साल के करियर में मैंने जो पैसे कमाए उनसे मैंने फ्लैट और ऑफिस खरीदे। इन सभी के पेपर्स मैं आपको दिखाना चाहती हूं। मैंने जो फ्लैट खरीदा था वो राजनीति में आने से काफी पहले लिया था।
उन्होंने आगे कहा कि बदले में मैं आपसे इतनी छोटी सी चीज चाहती हूं कि हम जैसे कई लाखों-करोड़ों टैक्सपेयरों के पैसों के बदले में आपको आपकी सरकार ने जो 'वाई प्लस सिक्योरिटी दी' है क्योंकि आपने उन्हें वादा किया था कि आपके पास कई ऐसे लोगों के नाम है जो आप एनसीबी को देना चाहती हैं तो वो छोटी सी लिस्ट लेकर आप आइए क्योंकि ड्रग्स का सामना हम सबको मिलकर करना है। आपके इस जवाब का मुझे इंतजार रहेगा।
गणपति बाप्पा मोरया 🙏🏼@KanganaTeampic.twitter.com/m8mRgbsg6o
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) January 3, 2021