लाइव न्यूज़ :

Uri Movie Review: विकी कौशल ने दिखाया ज़बरदस्त जोश, देशभक्ति से लबरेज है फिल्म

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: January 9, 2019 11:04 IST

सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में तो सबको पहले से मालूम है, लेकिन जो ऑडियंस को नहीं मालूम है वो बताना अपने आप में एक बड़ा चैलेंज था साथ ही रिस्की भी।  लेकिन डायरेक्टर आदित्य ने इस बड़े मिशन को बड़े ही संजीदा तरीके से बड़े परदे पर उतारा है।

Open in App
ठळक मुद्देआतंकवादी हमलों से आपका भी खून खौलता है तो फिल्म  जरूर देंखे।भारतीय सेना के सैनिको की बहादुरी, उनकी  कुर्बानी और उनके संघर्ष को देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए है।एक रियल ऑपरेशन को पर्दे पर देखना बेहद शानदार होगा।फिल्म में देश के जवान के जीवन से जुड़े कई पहलुओं को बड़ी बारीकियों से दिखाया गया है, वो देखना दिलचस्प होगा।

स्टारकास्ट - विकी कौशल, यामी गौतम, परेश रावल, मोहित रैना

डायरेक्टर - आदित्य धार

रेटिंग - 3/5

फिल्म 'उरी' में हमारी भारतीय सेना की बहादुरी की कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है। साल 2016 में जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास स्थित भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था। इस आंतकवादी हमले में सेना के करीब 19 जवान शहीद हुए थे।

इस हमले के ठीक 11 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आतंकवादियों को धुल चटा दी थी। इस सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आंतकवादियों के कई ठिकानों को तहस-नहस कर दिया थे। भारतीय सेना के इस बड़े मिशन को बड़े पर्दे पर उतारा है डायरेक्टर आदित्य धार ने।

फिल्म की कहानी से आप थोड़े निराश हो सकते हैं। कई जगहों पर कहानी आपको धीमी लग सकती है। लेकिन फिल्म में विक्की कौशल जिस तरह से अपने सैनिकों से पूछते है Hows the Josh? वो ही काफी है अपने अंदर देशभक्ति के भावना जगाने के लिए। फिल्म की कहानी को और क्रिएटिव तरीके से दिखने के लिए फिल्म के डायरेक्टर ने इसे 4 चैप्टर्स में डिवाइड किया है। 

फिल्म की कहानी से आप पहले से रूबरू होंगे की किस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक के ज़रिये आक्रोश और जोश से भरपूर मेजर विहान शेरगिल (विक्की कौशल) अपने बाकी जवानों के साथ मिलकर पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को ढेर करते हैं और अपने जवानों की शहादत का बदला लेते हैं । उनके इस मिशन में उनका साथ देती हैं इंटेलिजेंस अफसर पल्लवी (यमी गौतम) और वायु सेना की कमांडर कीर्ति कुल्हारी। 

फिल्म को 4 चैप्टर्स में बांटा गया है। पहले 3 चैपटर्स में भारतीय सेना पर हुए अलग-अलग आतंकी हमलों को दिखाया गया है। चौथे चैप्टर सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक पर फोकस है। फर्स्ट हॉफ में कुछ सीन्स आपको इमोशनल कर देंगे, वहीं कुछ सीन्स ऐसे है सीन जो देशभक्ति से लबरेज़ है, आपका खून खौला देंगे। फिल्म के सेकेंड हॉफ में भरपूर थ्रिल है। दर्शक ये जान पाएंगे की किस तरह से भारतीय सेना के जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। पूरी घटना को पहले से जानने के बाद भी आप एंड तक फिल्म से जुड़े रहेंगे।

उरी में एक्टिंग

मेजर विहान शेरगिल के किरदार में विकी कौशल दमदार हैं। विक्की को देखकर भारतीय सेना के जवानों की ताकत, जज्बे और हिम्मत का अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है। उनकी एक्टिंग इस फिल्म को अलग ही लेवल पर ले जाती है। एक सीन आता है जब मेजर विहान बने विकी कौशल किस तरह अपने आंसूओं पर काबू पाकर अपने शहीद साथी को अंतिम सलामी देते हैं। वो सीन आपके रोंगटे खड़े कर देंगे ।

वहीं, मोहित रैना ने बतौर कैप्टन करण कश्यप बॉलीवुड में शानदार डेब्यू किया है। अपने किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया है। इस सर्जिकल स्ट्राइक के असली मास्टर माइंड अजित डोभाल (भारतीय सुरक्षा सलाहकार) बने परेश रावल आपको इम्प्रेस करे देंगे। साथ ही इंटेलिजेंस ऑफिसर बनी यामी गौतम का भले ही रोल कम हो लेकिन वो स्क्रीन पर अच्छी लगती है। इसके अलावा पीएम मोदी के किरदार में रजित कपूर बेहतरीन सरप्राइज दिया है

उरी का डायरेक्शन, संगीत और डायलॉग

सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में तो सबको पहले से मालूम है, लेकिन जो ऑडियंस को नहीं मालूम है वो बताना अपने आप में एक बड़ा चैलेंज था साथ ही रिस्की भी।  लेकिन डायरेक्टर आदित्य ने इस बड़े मिशन को बड़े ही संजीदा तरीके से बड़े परदे पर उतारा है।

उन्होंने सेना के जवान को फिल्मी हीरो की तरह न दिखाते हुए एक असली हीरो की तरह दिखाया। हालांकि कहानी में कुछ एलेमेंट्स मिसिंग हैं। इससे पहले आदित्य 'काबुल एक्सप्रेस' जैसी फिल्में बना चुके हैं। लेकिन इस फिल्म में जवानों की चाल ढाल पर थोड़ा और काम हो सकता था।

ये ह‍िंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा, ये नया ह‍िंदुस्तान है.. ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी.. ऐसे कुछ डॉयलोग्स आपके अंदर देशभक्ति का जज्बा जगाती है। गोलियों की आवाज से लेकर बम तक फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर काफी ज़बरदस्त है। ख़ास बात ये है कि फिल्म में कुल तीन गाने रखे गए हैं और तीनों ही  देश भक्ति का रंग भरने का काम करते हैं।

फिल्म में एक सीन आता है जब एक छोटी लड़की अपने पिता को अंतिम विदाई देती वक़्त उनकी  बटालियन का स्लोगन बोलती है वो सीन आपको भावुक कर देगा।

उरी फिल्म क्यों देखें

-आतंकवादी हमलों से आपका भी खून खौलता है तो फिल्म  जरूर देंखे।

-भारतीय सेना के सैनिको की बहादुरी, उनकी  कुर्बानी और उनके संघर्ष को देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए है।

- एक रियल ऑपरेशन को पर्दे पर देखना बेहद शानदार होगा।

-फिल्म में देश के जवान के जीवन से जुड़े कई पहलुओं को बड़ी बारीकियों से दिखाया गया है, वो देखना दिलचस्प होगा।

-फिल्म में सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी  डिटेल्स को बेहद संजीदा तरीके से फिल्माया गया है।

- विकी कौशल की शानदार एक्टिंग

टॅग्स :फिल्म समीक्षाविक्की कौशल
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्की'Me No Pause Me Play' Movie Review: मोनोपॉज पर बॉलीवुड की पहली फिल्म, काम्या पंजाबी का दमदार अभिनय

बॉलीवुड चुस्कीविक्की कौशल और कैटरीना कैफ बने माता-पिता, बेटे का किया स्वागत, सोशल मीडिया पर लिखा

बॉलीवुड चुस्कीFilm Jassi Weds Jassi Review: सादगीभरी कॉमेडी, हर्षवर्धन सिंह देओ, रणवीर शौरी और सिकंदर खेर की हंसी?

बॉलीवुड चुस्की'द ताज स्टोरी': सत्य की खोज में एक अदालती ड्रामा, जानिए खास

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया