राज कुंद्रा के बाद अब मुसीबत में फंसी शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी, यूपी पुलिस नोटिस जारी करने पहुंची उनके घर
By अनिल शर्मा | Updated: August 12, 2021 08:55 IST2021-08-12T08:30:22+5:302021-08-12T08:55:41+5:30
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शिल्पा शेट्टी Iosis Wellness Center नाम से एक फिटनेस चेन चलाती हैं। इस कंपनी की अध्यक्ष शिल्पा शेट्टी हैं, जबकि उनकी मां सुनंदा निदेशक हैं। आरोप है कि शिल्पा शेट्टी और उनकी मां ने वेलनेस सेंटर की शाखा खोलने के नाम पर दो लोगों से करोड़ों रुपये लिए..

राज कुंद्रा के बाद अब मुसीबत में फंसी शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी, यूपी पुलिस नोटिस जारी करने पहुंची उनके घर
मुंबईः पोर्न मामले में पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी के लिए मुश्किलें और बढ़ गई हैं। शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी पर एक वेलनेस सेंटर के नाम पर कथित धोखाधड़ी का आरोप लगा है। मामले में यूपी पुलिस बुधवार उनके जुहू स्थित आवास पर नोटिस जारी करने पहुंची थी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शिल्पा शेट्टी Iosis Wellness Center नाम से एक फिटनेस चेन चलाती हैं। इस कंपनी की अध्यक्ष शिल्पा शेट्टी हैं, जबकि उनकी मां सुनंदा निदेशक हैं। आरोप है कि शिल्पा शेट्टी और उनकी मां ने वेलनेस सेंटर की शाखा खोलने के नाम पर दो लोगों से करोड़ों रुपये लिए, लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ।
वेलनेस सेंटर के खिलाफ 2 एफआईआर हुई हैं, जिनमें आरोप लगाया गया कि उन्होंने शिल्पा को ब्रैंड ऐम्बेसडर बताया था। हालांकि, लॉन्च से पहले लोगों से ₹2.5 करोड़ एकत्र करने के बाद वे कथित तौर पर बयान से मुकर गए।
इस मामले में ओमेक्स हाइट्स निवासी ज्योत्सना चौहान ने विभूति खंड थाने में और रोहित वीर सिंह ने हजरतगंज थाने में कथित तौर पर ठगी का मामला दर्ज कराया है। इसी मामले को लेकर हजरतगंज पुलिस और विभूति खंड पुलिस ने शिल्पा शेट्टी और उनकी मां को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है।
डीसीपी (पूर्व) संजीव सुमन ने कहा कि इस मामले में जांच अधिकारी सोमवार को मुंबई के लिए रवाना होकर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा से पूछताछ करेंगे। वह इस मामले में सभी बिंदुओं की जांच करेंगे।