राज कुंद्रा के बाद अब मुसीबत में फंसी शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी, यूपी पुलिस नोटिस जारी करने पहुंची उनके घर

By अनिल शर्मा | Updated: August 12, 2021 08:55 IST2021-08-12T08:30:22+5:302021-08-12T08:55:41+5:30

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शिल्पा शेट्टी Iosis Wellness Center नाम से एक फिटनेस चेन चलाती हैं। इस कंपनी की अध्यक्ष शिल्पा शेट्टी हैं, जबकि उनकी मां सुनंदा निदेशक हैं। आरोप है कि शिल्पा शेट्टी और उनकी मां ने वेलनेस सेंटर की शाखा खोलने के नाम पर दो लोगों से करोड़ों रुपये लिए..

UP Police officers arrive at Shilpa Shetty's Mumbai residence to issue notice on fraud case | राज कुंद्रा के बाद अब मुसीबत में फंसी शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी, यूपी पुलिस नोटिस जारी करने पहुंची उनके घर

राज कुंद्रा के बाद अब मुसीबत में फंसी शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी, यूपी पुलिस नोटिस जारी करने पहुंची उनके घर

Highlightsपुलिस अधिकारियों के मुताबिक शिल्पा शेट्टी Iosis Wellness Center नाम से एक फिटनेस चेन चलाती हैं इस कंपनी की अध्यक्ष शिल्पा शेट्टी हैं, जबकि उनकी मां सुनंदा निदेशक हैंआरोप है कि शिल्पा शेट्टी और उनकी मां ने वेलनेस सेंटर की शाखा खोलने के नाम पर दो करोड़ लिए

मुंबईः पोर्न मामले में पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी के लिए मुश्किलें और बढ़ गई हैं। शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी पर एक वेलनेस सेंटर के नाम पर कथित धोखाधड़ी का आरोप लगा है। मामले में यूपी पुलिस बुधवार उनके जुहू स्थित आवास पर नोटिस जारी करने पहुंची थी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शिल्पा शेट्टी Iosis Wellness Center नाम से एक फिटनेस चेन चलाती हैं। इस कंपनी की अध्यक्ष शिल्पा शेट्टी हैं, जबकि उनकी मां सुनंदा निदेशक हैं। आरोप है कि शिल्पा शेट्टी और उनकी मां ने वेलनेस सेंटर की शाखा खोलने के नाम पर दो लोगों से करोड़ों रुपये लिए, लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ।

वेलनेस सेंटर के खिलाफ 2 एफआईआर हुई हैं, जिनमें आरोप लगाया गया कि उन्होंने शिल्पा को ब्रैंड ऐम्बेसडर बताया था। हालांकि, लॉन्च से पहले लोगों से ₹2.5 करोड़ एकत्र करने के बाद वे कथित तौर पर बयान से मुकर गए।

इस मामले में ओमेक्स हाइट्स निवासी ज्योत्सना चौहान ने विभूति खंड थाने में और रोहित वीर सिंह ने हजरतगंज थाने में कथित तौर पर ठगी का मामला दर्ज कराया है। इसी मामले को लेकर हजरतगंज पुलिस और विभूति खंड पुलिस ने शिल्पा शेट्टी और उनकी मां को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है।

डीसीपी (पूर्व) संजीव सुमन ने कहा कि इस मामले में जांच अधिकारी सोमवार को मुंबई के लिए रवाना होकर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा से पूछताछ करेंगे। वह इस मामले में सभी बिंदुओं की जांच करेंगे।

Web Title: UP Police officers arrive at Shilpa Shetty's Mumbai residence to issue notice on fraud case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे