'बाबर का महिमामंडन करना बंद करो', 'द एंपायर' सीरीज को देख भड़के लोग, डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप कर रहे डिलीट

By अनिल शर्मा | Published: August 27, 2021 11:43 AM2021-08-27T11:43:56+5:302021-08-27T12:06:19+5:30

द एम्पायर की कहानी लेखक एलेक्स रदरफोर्ड की किताब एम्पायर ऑफ द मुगल- रेडर्स फ्रॉम द नॉर्थ के पन्नों से निकली है। शो का निर्माण निखिल आडवाणी ने किया है और निर्देशक मिताक्षरा कुमार हैं।

unstall hotstar the empire web series Stop glorifying Babar people furious the Empire tv series trend | 'बाबर का महिमामंडन करना बंद करो', 'द एंपायर' सीरीज को देख भड़के लोग, डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप कर रहे डिलीट

'बाबर का महिमामंडन करना बंद करो', 'द एंपायर' सीरीज को देख भड़के लोग, डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप कर रहे डिलीट

Highlights द एम्पायर की कहानी लेखक एलेक्स रदरफोर्ड की किताब एम्पायर ऑफ द मुगल- रेडर्स फ्रॉम द नॉर्थ पर आधारित हैशो का निर्माण निखिल आडवाणी ने किया है और निर्देशक मिताक्षरा कुमार हैंइस सीरीज में शबाना आजमी बाबर की नानी बेगम एसान दौलत के रोल में हैं

सोशल मीडिया पर मुगलों पर बहस के बीच डिज्नी प्लस हॉटस्टार की नवीनतम पेशकश 'द एंपायर' पर काफी विवाद हो गया है। विवाद इतना बढ़ गया है कि लोग हॉटस्टार का बहिष्कार कर रहे हैं और इसके ऐप को मोबाइल से डिलीट कर रहे हैं और लोगों से ऐसा करने को कह रहे हैं। लोगों का आरोप है कि हॉटस्टार की इस सीरीज में बाबर का महिमामंडन किया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में गीतकार मनोज मुंतशिर ने अपनी एक कविता में मुगलों को महिमामंडित किए जाने वाले डकैत के रूप में संबोधित किया है।

'द एंपायर' भारत में मुग़ल साम्राज्य की नींव डालने वाले जहीरुद्दीन मुहम्मद बाबर के जीवन और उसके शासन में हुई जंगो पर आधारित है। निर्माताओं को इस बात का डर था कि इस पर विवाद हो सकता है लिहाजा उन्होंने सीरीज के रिलीज से पहले ही इसे इतिहास से प्रेरित काल्पनिक बताया था। लेकिन लोगों ने इसे बाबर को महिमामंडित करने वाला बताते हुए इसके बॉयकॉट की मांग कर डाली है।

ट्विटर पर इस ट्रेंड की शुरुआत बीजेपी नेता अरुण यादव ने की। उन्होंने लिखा- एक तरफ प्रभु श्रीराम जी का मंदिर बन रहा है, उसी समय आपके मोबाइल व टीवी /OTT पर मलेक्ष मुगल आक्रांता बाबर को हिंदुस्थान का भाग्यविधाता व सबसे बड़ा शासक दिखाया जाएगा। मैं इसका पुरजोर विरोध कर रहा हूं एवं आपसे साथ देने की अपील करता हूं।

वहीं योगी भारत नाम के वैरिफायड अकउंड से लिखा गया- शर्म आनी चाहिए हॉटस्टार। मेरे साथ ट्वीट और रीट्वीट करें। #UninstallHotstar।

इसके साथ योगी देवनाथ ने सबक सिखाने की बात कहते हुए लिखा- कितने दिनों बाद मौका आया है, इन लोगों को सबक सिखाने का, ये मौका मत छोड़ो। जल्दी-जल्दी #hotstar अनइंस्टोल करो!! सभी लोग हॉटस्टार को अनइंस्टॉल करें।

क्षत्रिय नाम के अकाउंट से ट्वीट किया गया- हॉटस्टार लगता है तुम्हे भी रास नही आ रही । ये झण्डू लोगो का गुणगान बंद कर ले । #baycott एक उपाय है। इतिहास पहले पढ़ तो ठीक से। कचड़ा दिखाओगे ओर लोग देखेंगे ।

बता दें,  द एम्पायर की कहानी लेखक एलेक्स रदरफोर्ड की किताब एम्पायर ऑफ द मुगल- रेडर्स फ्रॉम द नॉर्थ के पन्नों से निकली है। शो का निर्माण निखिल आडवाणी ने किया है और निर्देशक मिताक्षरा कुमार हैं। मिताक्षरा, संजय लीला भंसाली को असिस्ट करती रही हैं। इस सीरीज में  शबाना आज़मी बाबर की नानी बेगम एसान दौलत के रोल में हैं, जबकि दृष्टि धामी बाबर की बहन खानजादा का किरदार निभा रही हैं। शबाना और दृष्टि, दोनों का यह डिजिटल डेब्यू है। 

Web Title: unstall hotstar the empire web series Stop glorifying Babar people furious the Empire tv series trend

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे