ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के गेटअप में हाथ में पैड लेकर क्या कर रहे हैं आमिर खान, जानिए

By भारती द्विवेदी | Updated: February 3, 2018 00:40 IST2018-02-03T00:05:31+5:302018-02-03T00:40:10+5:30

पैडमैन ए मुरुगानाथंम का चैलेंज हैशटैगपैडमैन चैलेंज ने ट्विटर गदर काट दिया है। 

unique social media campaign by team padman to promote use of sanitary pads | ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के गेटअप में हाथ में पैड लेकर क्या कर रहे हैं आमिर खान, जानिए

ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के गेटअप में हाथ में पैड लेकर क्या कर रहे हैं आमिर खान, जानिए

ट्विटर पर हैशटैग पैडमैन चैलेंज ट्रेंड हो रहा है। जैसा कि नाम से ही आपको समझ आ गया होगा कि ये हैशटैग अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्म 'पैडमैन' के लिए है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस हैशटैग को फिल्म से जुड़े लोगों ने ही किया है तो आप गलत सोच रहे हैं। इस चैलेंज को शुरू किया है पैडमैन के नाम से मशहूर ए मुरुगानाथंम  ने जिनके ऊपर ये फिल्म बन रही है। उन्होंने पैड के साथ अपनी फोटो शेयर की है और फिल्म के स्टार कास्ट अक्षय कुमार, राधिका आप्टे, सोनम कपूर को ये चैलेंज दिया है।


जिसके बाद फिल्म की प्रोड्यूसर और अभिनेत्री ट्विकंल खन्ना ने चैलेंज को आगे बढ़ाते हुए आमिर खान और शबना आजमी को चैलेंज देते हुए उन्हें टैग किया।


बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाथ में पैड ली हुई फोटो को शेयर करते हुए लिखा है-  'हां मेरे हाथ में पैड है और इसमें शर्म जैसी कोई बात नहीं है। ये बिल्कुल नैचुरल है।'  साथ ही आमिर ने ये चैलेंज अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान को दिया है। हालांकि अब तक इन तीनों मे से किसी ने इस चैलेंज को पूरा नहीं किया है।


आमिर खान कुछ करे और लोग ध्यान ना दें ऐसा तो हो नहीं सकता है। फिर क्या देखते-देखते ट्विटर पर पैड के साथ लोगों की फोटो की बाढ़ सी आ गई है। बॉलीवुड के लोगों के साथ इस चैलेंज को आम लोगों ने भी एक्सपेट किया है। आश्रय कुमार गुप्ता लिखते हैं कि पहली बार मैंने अपनी बहन के लिए पैड खरीदा था। ये खरीदने के बाद मुझे जिम्मेदारी का एहसास हुआ।


लड़कियां भी इस चैलेंज में हिस्सा ले रही हैं।


लड़के भी इस चैलेंज में ना सिर्फ बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं बल्कि यूनिक अंदाज में इस कैंपेन को सपोर्ट कर रहे हैं।


पैडमैन ए मुरुगानाथंम के चैलेंज को फिल्म के हीरो अक्षय कुमार ने एक्सपेट किया और आलिया भट्ट, विराट कोहली और दीपिका पादुकोण को चैलेंज फॉरवर्ड किया। आलिया भट्ट ने अक्षय कुमार के चैलेंज को शानदार तरीके से सपोर्ट किया है।


अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या बिग बी, दीपिका, विराट, शाहरुख खान, सलमान खान जैसे दिग्गज इस चैलेंज को पूरा करते हैं।

Web Title: unique social media campaign by team padman to promote use of sanitary pads

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे