भोजपुरी इंडस्ट्री से बुरी खबर, संगीतकार हत्या मामले में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 17, 2020 20:22 IST2020-06-17T20:22:20+5:302020-06-17T20:22:20+5:30

पुलिस ने बुधवार को बताया कि द्वारका के मोहन गार्डन इलाके में किराये के एक फ्लैट में 13 जून को बिहार के छपरा निवासी मुकेश चौधरी का शव मिला था। 

Two arrested for killing Bhojpuri music composer case Delhi police | भोजपुरी इंडस्ट्री से बुरी खबर, संगीतकार हत्या मामले में दो लोग गिरफ्तार

(फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस ने बताया कि वह अपने अपार्टमेंट में म्यूजिक स्टुडियो चलाता था और वहां पिछले एक साल से रहता था ।धिकारी ने बताया कि कुमार भोजपुरी संगीतकार है, उसका अपना यू ट्यूब चैनल है जिसके दो लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं ।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका में आर्थिक विवाद के कारण केबल से गला घोंट कर 24 साल के एक भोजपुरी संगीतकार की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने बिहार से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि द्वारका के मोहन गार्डन इलाके में किराये के एक फ्लैट में 13 जून को बिहार के छपरा निवासी मुकेश चौधरी का शव मिला था। 

पुलिस ने बताया कि वह अपने अपार्टमेंट में म्यूजिक स्टुडियो चलाता था और वहां पिछले एक साल से रहता था । पुलिस ने बताया कि इस मामले में संतोष कुमार एवं विकी सी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। उन दोनों का पता लगाने के लिये पुलिस का एक दल यहां से वहां भेजा गया था। अधिकारी ने बताया कि कुमार भोजपुरी संगीतकार है, उसका अपना यू ट्यूब चैनल है जिसके दो लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं । 

बिहार के छपरा जिले में उसका कार्यालय है जबकि विकी सी भोजपुरी गायक है । पुलिस ने बताया कि इन दोनों ने आठ और नौ जून की दरम्यानी रात को कंप्यूटर केबल से गला घोंट कर मुकेश की हत्या कर दी थी । बाद में उसके शव को एक कंबल में लपेट कर उसे टेबल के नीचे छिपा दिया था । उन्होंने बताया कि दोनों मुकेश का संगीत उपकरण, मोबाइल एवं पैसा लेकर बिहार भाग गये थे ।

Web Title: Two arrested for killing Bhojpuri music composer case Delhi police

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे