तुनिषा आत्महत्या मामले में नया मोड़, खुदकुशी वाली जगह से बरामद हुआ 'वह खुशकिस्मत हैं' लिखा नोट, शीजान के नाम का...

By अनिल शर्मा | Updated: December 29, 2022 15:32 IST2022-12-29T15:27:36+5:302022-12-29T15:32:06+5:30

फोरेंसिक दल ने तुनिषा द्वारा कथित रूप से फांसी के लिए इस्तेमाल क्रेप बैंडेज समेत अन्य सामग्री जब्त की। अधिकारी के अनुसार, कलीना प्रयोगशाला के दल ने सोमवार को सेट का मुआयना किया और उन कपड़ों तथा आभूषणों को भी जब्त कर लिया जो तुनिषा (21) ने शनिवार को घटना वाले दिन पहने थे।

Tunisha suicide case note recovered from suicide spot Sheezan khan whatsapp chat | तुनिषा आत्महत्या मामले में नया मोड़, खुदकुशी वाली जगह से बरामद हुआ 'वह खुशकिस्मत हैं' लिखा नोट, शीजान के नाम का...

तुनिषा आत्महत्या मामले में नया मोड़, खुदकुशी वाली जगह से बरामद हुआ 'वह खुशकिस्मत हैं' लिखा नोट, शीजान के नाम का...

Highlightsफोरेंसिक टीम 27 दिसंबर को पालघर जिले में टेलीविजन धारावाहिक के उस सेट पर पहुंची थी। पुलिस ने वसई की अदालत को बताया कि धारावाहिक के सेट से एक नोट में मिला है। नोट पर तुनिषा और उनके पूर्व-बॉयफ्रेंड शीजान खान का नाम भी लिखा हुआ है।

मुंबईः अभिनेत्री तुनिषा शर्मा के कथित आत्महत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस टीम को टीवी शो के सेट से अभिनेत्री द्वारा लिखा नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने वसई की अदालत को बताया कि नोट में लिखा है, "मुझे को-ऐक्टर के रूप में पाकर वह खुशकिस्मत हैं।" रिपोर्ट के मुताबिक नोट पर तुनिषा और उनके पूर्व-बॉयफ्रेंड शीजान खान का नाम भी लिखा हुआ है।

 मुंबई की एक फोरेंसिक टीम 27 दिसंबर को पालघर जिले में टेलीविजन धारावाहिक के उस सेट पर पहुंची थी, जहां अभिनेत्री तुनिषा शर्मा शनिवार को मृत मिली थीं। फोरेंसिक दल ने तुनिषा द्वारा कथित रूप से फांसी के लिए इस्तेमाल क्रेप बैंडेज समेत अन्य सामग्री जब्त की। अधिकारी के अनुसार, कलीना प्रयोगशाला के दल ने सोमवार को सेट का मुआयना किया और उन कपड़ों तथा आभूषणों को भी जब्त कर लिया जो तुनिषा (21) ने शनिवार को घटना वाले दिन पहने थे। पुलिस के मिले नोट में एक हार्ट बना है, जिसमें तुनिषा-शीजान का नाम लिखा हुआ था। नोट के अलावा पुलिस को घटनास्थल पर एक आईफोन भी मिला है, जिससे डाटा रीस्टोर करने की कोशिश की जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने कहा है कि शीजान की एक सीक्रेट गर्लफ्रेंड का पता चला है।  वालीव (मुंबई) पुलिस ने बताया है कि अभिनेत्री के खुदकुशी वाले दिन शीजान ने उस सीक्रेड गर्लफ्रेंड से डेढ़ घंटे तक बात की थी। शीजान फिलहाल पुलिस हिरासत में है। पुलिस ने बताया कि शीजान ने अपनी 'सीक्रेट' गर्लफ्रेंड के साथ वॉट्सऐप चैट्स को डिलीट कर दिया था। बकौल रिपोर्ट्स, पुलिस उन चैट्स को वापस लाने की कोशिश कर रही है और उसके बाद शीजान से पूछताछ करेगी।

Web Title: Tunisha suicide case note recovered from suicide spot Sheezan khan whatsapp chat

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे