अरबाज और मलाइका के तलाक के बाद सहनी पड़ी थी ट्रोलिंग, जानिए अरबाज ने क्या दिया रिएक्शन

By वैशाली कुमारी | Updated: November 12, 2021 21:42 IST2021-11-12T21:40:21+5:302021-11-12T21:42:56+5:30

एक इंटरव्यू के दौरान अपने तलाक के बारे में बताते हुए अरबाज ने कहा कि तलाक के बाद हुई नेगेटिविटी से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा।

Trolling had to be endured after Arbaaz and Malaika's divorce, know what Arbaaz's reaction was | अरबाज और मलाइका के तलाक के बाद सहनी पड़ी थी ट्रोलिंग, जानिए अरबाज ने क्या दिया रिएक्शन

अरबाज और मलाइका के तलाक के बाद सहनी पड़ी थी ट्रोलिंग, जानिए अरबाज ने क्या दिया रिएक्शन

Highlightsसलमान खान के भाई अरबाज खान और मलाइका अरोरा के बीच साल 2017 में तलाक हो गया था।अरबाज और मलाइका के तलाक के बाद अरबाज को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था

सलमान खान के भाई अरबाज खान और मलाइका अरोरा के बीच साल 2017 में तलाक हो गया था। अरबाज और मलाइका के तलाक के बाद अरबाज को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। आइए जानते हैं कि अरबाज खान ने ट्रोलिंग करने वालों को क्या जवाब दिया था? 

एक इंटरव्यू के दौरान अपने तलाक के बारे में बताते हुए अरबाज ने कहा कि तलाक के बाद हुई नेगेटिविटी से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। हालाँकि ऐसा होना सही नहीं था अरबाज ने आगे कहा कि शायद फैन्स और फॉलोअर्स कुछ कपल्स को पसंद करते हैं और चाहते हैं कि वह हमेशा साथ में रहे। अभी हाल ही में आमिर के साथ भी ऐसा हो चुका है लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि हम बुरे लोग हैं। बात सिर्फ इतनी सी है कि दो लोग जब साथ होते हैं तो वह यह सोचकर साथ होते हैं कि उनकी लाइफ की जर्नी खूबसूरत और यादगार होगी। हालांकि कई बार ऐसा नहीं होता। 

अरबाज ने आगे कहा कि आप कई बार एक अलग ही व्यक्ति के रूप में उभरते हुए दिखाई पड़ते हैं। इसमें कोई बुराई नहीं है। अच्छा यह है कि आप जैसे हैं वैसे ही रहें लेकिन खुश रहें। इसीलिए दूसरे क्या कहते हैं इससे मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।  मेरी पर्सनल लाइफ और रिलेशन को लेकर कौन क्या कह रहा है इस से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। अरबाज खान ने ट्रोल करने वाले के लिए कहा कि उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है वह अवायड करना ही पसंद करते हैं।

Web Title: Trolling had to be endured after Arbaaz and Malaika's divorce, know what Arbaaz's reaction was

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे