संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां ऋचा की स्पेशल फोटो, Pic देख खुद को रोक नहीं पाईं मान्यता दत्त, जानिए क्या किया कमेंट
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 22, 2020 13:07 IST2020-04-22T13:00:17+5:302020-04-22T13:07:18+5:30
संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) को अपनी मां की याद सता रही है।

फाइल फोटो
कोरोना वायरस का कहर जारी है। भारत में इस वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। लोगों की सुरक्षा के लिए 3 मई तक के लिए लॉरडाउन कर दिया गया है। ऐसे में हर कोई इन दिनों अपने घरों में कैद है। ऐसे में लोग अपनी पुरानी फोटो वीडियो आदि शेयर कर रहे हैं। इस लिस्ट में संजय दत्त की बेटी त्रिशाला भी शामिल हो गई हैं।
संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) को अपनी मां की याद सता रही है। यही कारण है कि मां को याद करते हुए त्रिशाला ने ऋचा शर्मा की एक खास फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। ये बेहद ही प्यारी फोटो है। फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है।
इस फोटो में देख सकते हैं कि ऋचा शर्मा की गोदी में त्रिशाला मौजूद हैं जो उस समय काफी छोटी थी।त्रिशाला ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "मां और मैं, #1988 रेस्ट इन पीस"। त्रिशाला की इस फोटो को देखने के बाद उनकी सौतेली मां मान्यता दत्त (Manyata Dutt) भी खुद को रोक नहीं पाई और इस पर कमेंट करते हुए लिखा, खूबसूरत।
संजय दत्त और ऋचा शर्मा ने 1987 में शादी की थी।इसके बाद 1996 में ब्रेन ट्यूमर के चलते उनका निधन हो गया था। त्रिशाला का जन्म 1988 में हुआ था मां के निधन के बाद से वह अपनी नानी-नानी के साथ अमेरिका में रहती हैं।
