एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां को हुई सांस लेने में दिक्कत, अस्पताल में हुईं भर्ती

By ज्ञानेश चौहान | Updated: November 18, 2019 12:41 IST2019-11-18T12:37:08+5:302019-11-18T12:41:37+5:30

नुसरत जहां को सांस संबंधी समस्या के कारण रविवार को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Trinamool congress mp nusrat jahan was admitted in hospital due to difficulty in breathing | एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां को हुई सांस लेने में दिक्कत, अस्पताल में हुईं भर्ती

एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां को हुई सांस लेने में दिक्कत, अस्पताल में हुईं भर्ती

अभिनेत्री से राजनेता बनीं और टीएमसी सांसद नुसरत जहां आज संसद सत्र में भाग नहीं ले पाएंगी। उन्हें सांस संबंधी समस्या के कारण रविवार को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नुसरत जहां के प्रवक्ता ने कहा, उन्हें सांस लेने संबंधी समस्या हो रही थी। इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी नुसरत जहां को सांस लेने में दिक्कत हो चुकी है। हम उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत जहां के पति निखिल जैन का शनिवार को जन्मदिन था। इस दिन नुसरत दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए नजर आई थीं। नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी को अब पांच महीने से ज्यादा हो चुके हैं।

नुसरत ने निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी और उसके बाद नुसरत जहान ने संसद में शपथ ली। अपनी शादी के समय नुसरत को सिंदूर लगाने और हिंदू त्योहारों को मनाने को लेकर विवाद हुआ था।

आपको बता दें कि नुसरत जहां ने 2019 में पश्चिम बंगाल के बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सायंतन बसु के खिलाफ 3,50,000 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।

 

 

Web Title: Trinamool congress mp nusrat jahan was admitted in hospital due to difficulty in breathing

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे