तापसी पन्नू ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- ऐसी बातें रोज सुनने को मिलती हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 25, 2021 13:25 IST2021-09-25T13:18:36+5:302021-09-25T13:25:29+5:30

दरअसल तापसी पन्नू ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने अपने बॉडी पर खूब काम किया है। एथलीट जैसी बॉडी दिखने के लिए उनका शरीर थोड़ा मर्दाना जैसा दिखने लगा है।

treandig news Taapsee Pannu gave reply to the trollers | तापसी पन्नू ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- ऐसी बातें रोज सुनने को मिलती हैं

तापसी पन्नू

Highlightsतापसी पन्नू ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की हैतापसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें विभिन्न टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट शामिल थे

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म रश्मि रॉकेट का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में तापसी को एक महिला एथलीट की भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है। फिल्म की कहानी में महिला एथलीट को लिंग परीक्षण कठिनाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी के साथ तापसी को शारीरिक बनावट और मर्दाना फ्रेम को लेकर काफी ट्रोल होना पड़ा। इसके बाद ताप्सी पन्नू ने इन ट्रोलर्स को खूब बढिय़ा जवाब दिया। 

दरअसल तापसी पन्नू ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने अपने बॉडी पर खूब काम किया है। एथलीट जैसी बॉडी दिखने के लिए उनका शरीर थोड़ा मर्दाना जैसा दिखने लगा है। जिसके बाद ट्रोलर उनका मजाक बनाने लगे। वही तापसी ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है। 

तापसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें विभिन्न टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट शामिल थे इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा कि 'आप सब का दिल से शुक्रिया, लेकिन ऐसी कई महिलाएं हैं जो उनकी गलती नहीं होने के बावजूद भी इसे रोजाना सुनती हैं। उन सभी एथलीटों के लिए एक श्रद्धांजलि जो खेल और अपने देश के लिए अपना पसीना और खून देते हैं और उन्हें अभी भी यह सुनने को मिलता है।'

बता दें कि फिल्म में तापसी एक सफल एथलीट की भूमिका में दिखाई देती हैं। फिल्म एंड वेरीफिकेशन होता है तो फ्रॉड घोषित कर दिया जाता है। इसके बाद उनकी जिंदगी बदल जाती है। बाद में उनके साथ क्या होता है वह तो फिल्म आने के बाद पता चलेगा।

Web Title: treandig news Taapsee Pannu gave reply to the trollers

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे