Total Dhamaal Trailer Review: पुराने फ्लेवर में नए तड़के को पेश करता है ट्रेलर, कॉमेडी से है ओवरलोड

By मेघना वर्मा | Updated: January 22, 2019 11:28 IST2019-01-21T15:57:35+5:302019-01-22T11:28:19+5:30

Total Dhamaal Official Trailer Review: ट्रेलर देखकर पता चलता है कि इस फिल्म में जंगल और वाइल्ड लाइफ को फिल्माया गया है। जिसका कुछ अंश हमें डबल धमाल में देखने को मिल चुका है।

Total Dhamaal Official Trailer Review: Ajay Devgn, Anil Kapoor & Madhuri Dixit Starrer is Funnier and more hilarious than dhamaal | Total Dhamaal Trailer Review: पुराने फ्लेवर में नए तड़के को पेश करता है ट्रेलर, कॉमेडी से है ओवरलोड

Total Dhamaal Official Trailer Review | टोटल धमाल ऑफिशियल ट्रेलर रिव्यू

"गोवा में किसी बड़े डब्लू के नीचे 10 करोड़ रूपये...जो पहले पहुंचे पैसा उसका।" धमाल फिल्म देखी होगी तो ये डायलॉग आपको जरूर याद होगा। हंस-हंस कर लोट-पोट कर देने वाली फिल्म धमाल की सिक्वेल टोटल धमाल (Total Dhamal ) का ट्रेलर() आज रिलीज हो गया है। इस फिल्म में इस बार आशीष चौधरी और संजय दत्त की जगह अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित नजर आएंगे। लोग इस ट्रेलर को भी उतना ही पसंद कर रहे हैं जितना इसके पहली फिल्मों को कर रहे थे। आइए बताते हैं ट्रेलर की कुछ खूबियां और खामियां।

नहीं है कुछ भी नया

इंद्रकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वही स्टोरी, वही डायलॉग और वही कॉन्सेप्ट है जो इससे पहले धमाल और डबल धमाल में देखने को मिल चुका है। 10 करोड़ की जगह अब 50 करोड़ रूपये हो गए हैं। धमाल फिल्म के कुछ एपिक्स डायलॉग्स को टोटल धमाल में दोहराया गया है। पहली और दूसरी धमाल को जोड़कर टोटल धमाल को बनाया गया है। 

नए कलेवर के साथ परोसी है फिल्म

कहते है किसी भी पुराने व्यंजन को नए अंदाज में परोसा जाए तो उसका स्वाद और निखर जाता है। टोटल धमाल के साथ भी कुछ ऐसा ही है। डायरेक्टर इंद्रकुमार ने फिल्म को नए कलेवर के साथ ही परोसा है। 

ट्रेलर देखकर पता चलता है कि इस फिल्म में जंगल और वाइल्ड लाइफ को फिल्माया गया है। जिसका कुछ अंश हमें डबल धमाल में देखने को मिल चुका है। फिर चाहे वो आशीष चौधरी और गोरिल्ला का किसिंग सीन हो या हेलीकॉप्टर वाला सीन।

अब आजकल ये फैशन में ही है कि पुराने गानों को रिमेक कर डायरेक्टर्स अपनी फिल्मों में ले रहे हैं। इस फिल्म में भी कर्ज फिल्म का गाना पैसा ये पैसा गाने को रिमेक किया गया है। इसके अलावा भी टोटल धमाल का म्युजिक फिट लग रहा है। 

हर सीन भर देगा रोमांच

एक्टिंग की बात करें तो एक बार फिर जावेद जाफरी लोगों का अटेंशन ले गए हैं। अरशद के साथ उनकी कॉमिक टाइमिंग हो या डायलॉग डिलीवरी। वो स्क्रीन पर परफेक्ट लगे हैं। वहीं अनिल कपूर, माधुर दीक्षित और अजय देवगन भी अपने रोल में अच्छे लगे हैं। फिल्म में दिखाये गए सीन्स फिर चाहे वो लकड़ी का पुल क्रॉस करना हो या माधुरी दीक्षित का पेड़ पर लटकना सभी आपके अंदर एक रोमांच भर जाएगा। 

अब ये तो 22 जनवरी को ही पता चलेगा कि लोगों को ये फिल्म कैसी लगी। धमाल और डबल धमाल दर्शकों के दिलों के करीब रही है मगर मल्टीस्टारर टोटल धमाल लोगों को कितनी पसंद आएगी। 

English summary :
Total Dhamaal Official Trailer Review: Watch Movie Total Dhamaal Official Trailer Review by Lokmat News Team. Fox Star Studios Presents Total Dhamaal Official Trailer in Assocation With Ajay Devgn Ffilms & Maruti International. The film is directed By - Indra Kumar & Produced By - Fox Star Studios, Ajay Devgn Ffilms, Ashok Thakeria, Indra Kumar, Sri Adhikari Brothers, Anand Pandit. Movie Total Dhamaal is starring Ajay Devgn, Anil Kapoor, Madhuri Dixit, Arshad Warsi, Ritesh Deshmukh, Javad Jafari.


Web Title: Total Dhamaal Official Trailer Review: Ajay Devgn, Anil Kapoor & Madhuri Dixit Starrer is Funnier and more hilarious than dhamaal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे