Netflix की टॉप 5 फिल्में, विक्की कौशल की छावा और शाहिद कपूर की देवा सबसे आगे, देखें लिस्ट

By संदीप दाहिमा | Updated: April 15, 2025 18:04 IST2025-04-15T18:02:58+5:302025-04-15T18:04:21+5:30

Top 5 Movies Trending on Netflix 2025: नेटफ्लिक्स टॉप मनोरंजन प्लेटफॉर्म्स में से एक है ऐसे में फिल्में देखने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है, हम आपको आज भारत की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं जो नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग में हैं।

Top 5 Movies Trending on Netflix 2025 May chhaava Deva | Netflix की टॉप 5 फिल्में, विक्की कौशल की छावा और शाहिद कपूर की देवा सबसे आगे, देखें लिस्ट

Netflix की टॉप 5 फिल्में, विक्की कौशल की छावा और शाहिद कपूर की देवा सबसे आगे, देखें लिस्ट

HighlightsNetflix की टॉप 5 फिल्में, विक्की कौशल की छावा और शाहिद कपूर की देवा सबसे आगे, देखें लिस्ट

Top 5 Movies Trending on Netflix 2025: नेटफ्लिक्स टॉप मनोरंजन प्लेटफॉर्म्स में से एक है ऐसे में फिल्में देखने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है, हम आपको आज भारत की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं जो नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग में हैं।

नेटफ्लिक्स पर भारत में इस समय सबसे जायदा पसंद की जा रही फिल्म है Chhaava, फिल्म वीर योद्धा संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित है, विक्की कौशल ने संभाजी महाराज के रोल में हैं जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्म की कहानी मशहूर किताब 'छावा' से ली गई है, छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

पांचवे नंबर पर है बॉलीवुड हिंदी एक्शन फिल्म देवा, फिल्म में शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े और पवैल गुलाटी ने शानदार अभिनय किया है। फिल्म की कहानी एक पुलिस ऑफिसर के इर्द गिर्द घूमती है जिसकी एक एक्सीडेंट में याददाश चली जाती है, फिल्म 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

दूसरे नंबर पर है तेलुगु फिल्म Court State vs a Nobody, फिल्म की कहानी एक आदमी की है जो कोर्ट में इंसाफ के लिए अकेला ही लड़ता है। फिल्म में प्रियदर्शी, हर्ष रोशन और शिवाजी जैसे बड़े कलाकार हैं, फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज हुई थी।

तीसरे नंबर पर है तमिल फिल्म Perusu, इसको इलांगो राम ने बनाया है और यह श्रीलंकाई फिल्म 'टेन्टिगो' का रीमेक है। फिल्म में कई बड़े कलाकार हैं जैसे वैभव, सुनील रेड्डी, निहारिका NM और चंदिनी तमिलरासन, फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज हुई थी।

चौके नंबर पर है तमिल फिल्म Test यह एक खेल और थ्रिलर फिल्म है। इसमें कई बड़े कलाकार हैं जैसे आर माधवन, नयनतारा, सिद्धार्थ और मीरा जैस्मिन हैं। फिल्म 4 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।

English summary :
Top 5 Movies Trending on Netflix 2025 May chhaava Deva


Web Title: Top 5 Movies Trending on Netflix 2025 May chhaava Deva

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे