आज 87 की हुईं आशा ताई, जानें किस फिल्म में गाया था पहला गाना

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 8, 2020 09:28 IST2020-09-08T09:28:44+5:302020-09-08T09:28:44+5:30

आशा भोंसले ने 1949 में 16 साल की उम्र में अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर के 31 वर्षीय सेक्रेटरी गणपत राव भांेसले से शादी की थी.

Today Asha Tai turned 87, sang the first song in the film Kiss | आज 87 की हुईं आशा ताई, जानें किस फिल्म में गाया था पहला गाना

आशा भोसले का जन्मदिन आज (फाइल फोटो)

Highlights लाखों दिलों पर राज करने वाली गायिका आशा भोसले 8 सितंबर को 87 साल की हो जाएंगीआशा लता मंगेशकर की बहन है

अपनी सुरीली आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाली गायिका आशा भोसले 8 सितंबर को 87 साल की हो जाएंगी. 8 सितंबर 1933 को महाराष्ट्र के सांगली में जन्मीं आशा भोसले जाने-माने गायक दीनानाथ मंगेशकर की पुत्री और सुरसाम्राज्ञी लता मंगेशकर की बहन हैं. आशा भोंसले जब नौ साल की थी तभी उनके पिता का निधन हो गया था.

इसके बाद उनका परिवार पुणे से कोल्हापुर और फिर मुंबई आ गया था. उन्होंने अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर के साथ मिलकर गाना और फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया था. आशा ने साल 1943 में अपनी पहली मराठी फिल्म 'माझा बाळ' में गीत गाया था. उनका पहला हिंदी गीत साल 1948 में आई फिल्म 'चुनरिया' का 'सावन आया' था.

आशा भोंसले ने 1949 में 16 साल की उम्र में अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर के 31 वर्षीय सेक्रेटरी गणपत राव भांेसले से शादी की थी. इसके बाद उन्होंने अपने करियर पर ध्यान देना शुरू किया था. उन्होंने संगीतकार आर.डी. बर्मन से दूसरी शादी की थी. बात करें वर्कफ्रंट की तो, आशा भोसले ने 'ओ हसीना जुल्फों वाली', 'ओ मेरे सोना रे', 'इन आंखों की मस्ती के', 'पिया तू अब तो आजा', 'ये मेरा दिल' जैसे हजारों सदाबहार गाने गाए हैं.

उन्होंने हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती और अन्य भाषाओं के भी गीत गाए. संगीत में दिए गए योगदान के लिए उन्हें भारत सरकार ने 2008 में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया. आशा भोसले को 7 बार फिल्मफेयर पुरस्कार, 2 राष्ट्रीय पुरस्कार और प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Web Title: Today Asha Tai turned 87, sang the first song in the film Kiss

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे