TMC सांसद नुसरत जहां ने किया धमाकेदार डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 4, 2020 16:33 IST2020-07-04T16:26:53+5:302020-07-04T16:33:07+5:30
आपको बता दें, नुसरत जहां एक्ट्रेस होने के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद भी है। नुसरत अपने फैंस से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं

नुसरत जहां का वीडियो हुआ वायरल (फाइल फोटो)
बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी कांग्रेस सांसद नुसरत जहां आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटो के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। नुसरत खुद ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटो फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। नुसरत ने हाल ही में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
बंगाली अदाकारा नुसरत जहां (Nusrat Jahan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। जिसमें अभिनेत्री मशहूर गाना 'याद पिया की आने लगी' गाने पर डांस करती हुई दिखाई दी। नुसरत जहां का ये वीडियो उनके फैन्स का ध्यान खींच रहा है। नुसरत जहां द्वारा शेयर ये वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को फैंस जमकर देख रहे हैं।
आपको बता दें, नुसरत जहां एक्ट्रेस होने के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद भी है। नुसरत अपने फैंस से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। नुसरत फैंस के लिए अपने जबरदस्त लुक को भी शेयर करती रहती हैं।
टिकटॉक बैन पर बोली थीं नुसरत
अभिनेत्री तथा सांसद नुसरत जहां के टिकटॉक पर फॉलोवर की अच्छी खासी तादाद है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस प्रतिबंध से नुकसान नहीं होना चाहिए जैसा कि नोटबंदी के बाद हुआ था। उन्होंने एक बयान में कहा, ''टिकटॉक मेरे लिये मेरे प्रशंसकों और दर्शकों के साथ जुड़ने के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों की तरह ही है। अगर यह राष्ट्रीय हित में है, तो मैं पूरी तरह से प्रतिबंध का समर्थन करती हूं। लेकिन केन्द्र सरकार का कुछेक चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाना केवल ढकोसला और बिना सोचे समझे लिया गया फैसला है।