परेशानी झेल रहे 'डब्बावालों' के समर्थन में उतरे संजय दत्त, कही दिल जीतने वाली बात

By भाषा | Updated: June 9, 2020 18:36 IST2020-06-09T18:36:15+5:302020-06-09T18:36:15+5:30

लॉकडाउन के बीच इस संकट की घड़ी में संजय दत्त ने लोगों से डब्बलावालों का सहयोग देने की अपील की है। संजय दत्त का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

Time to support dabbawalas Sanjay Dutt on Mumbai second lifeline | परेशानी झेल रहे 'डब्बावालों' के समर्थन में उतरे संजय दत्त, कही दिल जीतने वाली बात

(फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख के एक ट्वीट को साझा करते हुए दत्त ने कहा कि इन्हें हर संभव मदद की जरूरत है। संजय दत्त ने अपने ट्वीट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय, मंत्री आदित्य ठाकरे और अभिनेता सुनील शेट्टी को भी टैग किया।

अभिनेता संजय दत्त ने मंगलवार को लोगों से ''डब्बावाला'' की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया, जो लॉकडाउन के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उन्होंने लोकल ट्रेन को पहली, जबकि टिफिन में खाना पहुंचाने वाले डब्बेवालों को मुंबई की दूसरी जीवनरेखा करार दिया। महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख के एक ट्वीट को साझा करते हुए दत्त ने कहा कि इन्हें हर संभव मदद की जरूरत है। 

शेख ने अपने ट्वीट में लिखा, '' सरकार इस संकट के समय में डब्बेवालों की सहायता कर रही है।'' दत्त ने ट्वीट किया, '' डब्बावाले दशकों से हमारी सेवा कर रहे हैं और बहुत सारे मुंबईकर के लिए खाना ला रहे हैं। अब समय हैं कि हमें आगे आना चाहिए और उनकी सहायता करनी चाहिए।'' दत्त ने अपने ट्वीट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय, मंत्री आदित्य ठाकरे और अभिनेता सुनील शेट्टी को भी टैग किया।

हाल ही में सुनील दत्त की 91वीं जयंती पर अब उनके बेटे और अभिनेता संजय दत्त ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की थी। फोटो में अपने पिता के साथ मस्ती के मूड में दिखाई दे रहें हैं। इस ब्लैक एंड वाईट फोटो में पिता और पुत्र की जोड़ी देखते ही बन रही है। इस खास फोटो को संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। 

इस फोटो को शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा कि आप हमेशा ही मेरी ख़ुशी और मजबूती का सोर्स रहें है पापा। जन्मदिन मुबारक हो। संजय दत्त के इस पोस्ट को देखने के बाद उनकी पत्नी मान्यता और बेटी त्रिशाला ने भी उस पर कमेंट किया।

Web Title: Time to support dabbawalas Sanjay Dutt on Mumbai second lifeline

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे