सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने विदेश में भी की जबरदस्त कमाई, देखें आंकड़े
By ललित कुमार | Updated: January 20, 2018 11:51 IST2018-01-20T11:34:57+5:302018-01-20T11:51:29+5:30
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बाहुबली 2, दंगल, पीके, बजरंगी भाईजान, सुल्तान और आमिर की फिल्म 'धूम 3' के साथ टॉप वर्ल्डवाइड ग्रोसर की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने विदेश में भी की जबरदस्त कमाई, देखें आंकड़े
पिछले साल रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' कमाई के मामले में दिन प्रति दिन नए रिकॉर्ड कायम करती जा रही है। बता दें कि सलमान की यह तीसरी फिल्म है, जिसने 300 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है। डायरेक्टर अली अब्बास के निर्देशन में बनी यह फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। जी हाँ दर्शकों ने इस फिल्म को विदेशों में भी काफी पसंद किया है। सलमान खान और कटरीना कैफ की इस फिल्म ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर अब तक 126.89 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।
बता दें इस फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ का आकड़ा पार करने के बाद यह फिल्म 'बाहुबली 2' के बाद सातवें स्थान पर है। फिल्म बाहुबली 2, दंगल, पीके, बजरंगी भाईजान, सुल्तान और आमिर की फिल्म 'धूम 3' के बाद फिल्म 'टाइगर जिंदा है' भी टॉप वर्ल्डवाइड ग्रोसर की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। फिल्म की बड़ी सफलता की बात करते हुए सलमान खान ने कहा, "हमारे लिए दर्शकों का प्यार और उनकी प्रतिक्रियाएं सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं और टाइगर जिंदा है को इतना प्यार देने के लिए में आप सभी का आभारी हूं। अली अब्बास जफर के साथ यह मेरी दूसरी फिल्म है, और मैं उनके साथ आगे भी काम करने के लिए उत्सुक हूं।
#TigerZindaHai crosses ₹ 125 cr mark internationally...
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 19, 2018
OVERSEAS - Total after Week 4: $ 19.88 mn [₹ 126.89 cr]...
USA-Canada: $ 5.841 mn
UAE-GCC: $ 6.950 mn
UK: $ 2.307 mn
RoW: $ 4.782 mn
Few cinemas yet to report. #TZH
इस फिल्म के लिए दर्शकों का इतना प्यार सलमान खान के लिए उनके 52वें जन्मदिन (27 दिसंबर) पर किसी गिफ्ट से कम नहीं था। पिछले साल ईद पर रिलीज़ हुई फिल्म ट्यूबलाइट के फ्लॉप होने के बाद सलमान ने इस फिल्म के जरिए यह साबित कर दिया है, कि उन्हें बॉक्स ऑफिस पर हराना इतना आसान नहीं है. बात करें इस फिल्म की स्टारकास्ट की तो सलमान और कटरीना की जोड़ी के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, अन्गाब्द बेदी, सज्जाद डेलाफ्रूज़ और गिरीश कर्नाड भी अहम किरदार में नजर आ चुके हैं। सलमान की यह फिल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है। इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था।