ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान देखने का कर रहे हैं प्लान? टिकट की कीमत सुनकर उड़ जायेगा होश

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 6, 2018 10:32 IST2018-11-06T10:32:28+5:302018-11-06T10:32:28+5:30

Thugs of Hindostan Ticket Price: 300 करोड़ के बजट में बनी अमिताभ बच्चन और आमिर खान अभिनीत फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान' दिवाली के दूसरे दिन रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म का टिकट इतना महंगा रखा गया है कि आम आदमी इस फिल्म को एक बार देखने से पहले ज़रूर सोचेगा।

thugs of hindostan ticket price are very expensive, price hiked to Rs 400, Rs 1500 | ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान देखने का कर रहे हैं प्लान? टिकट की कीमत सुनकर उड़ जायेगा होश

ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान देखने का कर रहे हैं प्लान? टिकट की कीमत सुनकर उड़ जायेगा होश

मुंबई, 06 नवंबर: मेगास्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' दीपावली के दूसरे दिन रिलीज होने जा रही है. इस बीच खबर यह आ रही है कि फिल्म के निर्माता एवं वितरक यश राज फिल्म्स ने इस फिल्म के टिकट की कीमत में साल की सबसे सुपरहिट रही फिल्म 'संजू' के मुकाबले कम से कम दस गुना अधिक की वृद्धि की है.

बताया जाता है कि प्रीमियम मल्टीप्लेक्सों में 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की टिकट की कीमत 400 रु. से शुरू हो कर 1,500 रु. तक जाएगी. सिंगल स्क्रीन थिएटरों में फिल्म की टिकट की औसत कीमत 200 रु. हो सकती है. हालांकि आमिर खान चाहते हैं कि टिकटों की कीमत कम हो, ताकि उनकी फिल्म को हर आय वर्ग के लोग देख सकें. दीपावली वाले सप्ताहांत को भुनाने के लिए टिकट की कीमतें बढ़ाए जाने के बारे में पूछने पर आमिर ने कहा कि इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने हालांकि कहा, ''मैं समझ सकता हूं. फिल्म महंगी है. निजी तौर पर मैं टिकटों के दाम कम रखने के पक्ष में हूं. मेरे विचार से थिएटर ऐसे होने चाहिए जहां हर आय वर्ग के लोग जा कर फिल्म देख सकें. मेरा सपना है कि भारत में संपन्न वर्ग, मध्यम वर्ग और बेहद कम आय वाले वर्ग के लिए थिएटर होने चाहिए. हर व्यक्ति को फिल्म देखने का मौका मिलना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा.'' बता दें कि 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' 300 करोड़ रु. के अनुमानित बजट में बनी है.

Web Title: thugs of hindostan ticket price are very expensive, price hiked to Rs 400, Rs 1500

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे