अरमान जैन के बर्थडे पर रणबीर-आलिया का दिखा ये खास अंदाज, वायरल हो रही है फैमिली Photo
By ज्ञानेश चौहान | Updated: November 26, 2019 13:42 IST2019-11-26T13:42:59+5:302019-11-26T13:42:59+5:30

अरमान जैन के बर्थडे पर रणबीर-आलिया का दिखा ये खास अंदाज, वायरल हो रही है फैमिली Photo
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आ गए और लंबे समय से उन्हें फैमिली फंक्शन में साथ देखा जाता है. रविवार की रात रणबीर के कजन अरमान जैन का बर्थडे था. इस मौके पर हुए सेलिब्रेशन में आलिया भट्ट भी शामिल हुईं.
इस बर्थडे पार्टी में कपूर फैमिली के सदस्यों के अलावा कियारा आडवाणी, अरमान की मंगेतर अनिसा मल्होत्रा समेत कुछ सेलेब्स नजर आए. अरमान की बहन करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें साफ नजर आ रहा है कि आलिया इस फैमिली से कितनी घुलमिल गई है.
कई तस्वीरों में आलिया और रणबीर साथ-साथ बैठे और स्माइल देते नजर आए. एक तस्वीर में गर्ल गैंग के साथ बर्थडे ब्वॉय के अलावा रणबीर भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान आलिया रणबीर का हाथ पकड़े नजर आईं.
रणबीर के हाथ में लगी चोट
अरमान के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों में रणबीर बिल्कुल ठीक दिख रहे हैं, लेकिन सोमवार की सुबह मनाली के लिए रवाना होते समय वह मुंबई एयरपोर्ट पर अपने हाथ पर स्लिंग बांधे नजर आए. रणबीर की यह हालत कैसे हो गई, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.