जेएनयू में हुई हिंसा पर सरकार के पक्ष में उतरे ये सेलेब्स, ट्वीट करके कही दिल की बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 8, 2020 13:58 IST2020-01-08T13:56:42+5:302020-01-08T13:58:02+5:30

कई बॉलीवुड सेलेब्स ने जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ जमकर ट्वीट करते हुए अपना रोष व्यक्त किया है। इतना ही नहीं मुंबई में कुछ सेलेब्स ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया है।

These celebs in favor of the government on the violence in JNU, said the heart by tweeting | जेएनयू में हुई हिंसा पर सरकार के पक्ष में उतरे ये सेलेब्स, ट्वीट करके कही दिल की बात

जेएनयू में हुई हिंसा पर सरकार के पक्ष में उतरे ये सेलेब्स, ट्वीट करके कही दिल की बात

Highlightsजवाहर लाल नेहरू यूनीवर्सिटी में रविवार रात कुछ नवाब पहने लोग घुसे जिन्होंने छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट की है। इस घटना में करीब 19 छात्र और 5 शिक्षक पर घायल हुए

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार रात कुछ नवाब पहने लोग घुसे जिन्होंने छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट की है। इस हिंसा का मामला तूल पकड़ा जा रहा है। इस घटना में करीब 19 छात्र और 5 शिक्षक पर घायल हुए। मारपीट से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस हिंसा के बाद बॉलीवुड सेलेब्स छात्रों के समर्थन में नजर आए हैं।

कई बॉलीवुड सेलेब्स ने जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ जमकर ट्वीट करते हुए अपना रोष व्यक्त किया है। इतना ही नहीं मुंबई में कुछ सेलेब्स ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया है। वहीं, कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं इस हिंसा में जेएनयू के छात्रों को ही दोषी मान रहे हैं और सरकार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। ये स्टार्स लगातार ट्वीट करके अपनी बात सोशल मीडिया पर रख रहे हैं।


पायल रोहतगी  ने लिखा है कि राम राम जी ट्विंकल, सोनम, अनुराग, कालक्रम को नहीं समझते हैं, वे हिन्दूभक्त हिन्दू हैं जिन्हें एच कहा जाता है .... बालासाहेब जी द्वारा  #JNUUTTuth + #FTFTISTS_ARE_TERRORISTS #payalrohatgigi


विवेक अग्निहोत्री ने टीओआई के एक आर्टिक का जवाब देते हुए साफ किया कि वह सरकार के साथ हैं, उन्होंने लिखा ओ बेवकूफ
@TOIIndiaNews
  तथा@bombaytimes
,यह बॉलीवुड नहीं है। बॉलीवुड में 5 लाख मेहनत करने वाले लोग हैं जो इस मोटेल समूह का समर्थन नहीं करते हैं।आज्ञा देना स्पष्ट है, यह विरोधी है
@नरेंद्र मोदी बॉलीवुड के नफरत करने वालों का समूह। 2002 के बाद से।

अशोक पंडित ने दीपिका पादुकोण से जेएनयू जाने पर लिखा है कि आदरणीय@दीपिका पादुकोण जी। 🙏क्या आप उन लोगों का समर्थन करती हैं जिन्होंने जेएनयू के डी संपत्ति, इंटरनेट, वाईफाई कनेक्शन को नष्ट कर दिया था और जो छात्र पंजीकरण के लिए आए थे उन्हें हरा सकते हैं?
क्या आप समर्थन के  नारों लाइक भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्ला इंशा अल्लाह?
तुम्हारे जवाब के लिए इन्तेजार कर रहा हूँ..



कोएना मित्रा ने लिखा है कि जे नेहरू जी। कैसे आए प्रियंका गांधी के बच्चे वहां नहीं पढ़ रहे हैं? कितने बॉलीवुड 'पैरेंट्स' अपने बच्चों को # जेएनयू भेजने को तैयार हैं? ब्रेक इंडिया के राक्षस अब फिल्मी हो रहे हैं ..... या ..... वाइस वर्सा !!

रणवीर शौरी ने लिखा है कि राजनीतिक दलों और उनके एजेंडों द्वारा उपयोग किए जा रहे छात्रों को इस राष्ट्र को तुरंत संबोधित करने की आवश्यकता है। सत्ता के भूखे राजनेताओं द्वारा बच्चों को क्रूरता से देखना दिल दहला देने वाला है

जानें पूरा मामला

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर से सुर्खियों में है। यहां एक बार फिर से बवाल हुआ है।चेहरे पर नकाब बांधे कुछ लोगों ने जेनएयू कैंपस के अंदर घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया है। अचानक हुए इस हमले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष बुरी तरह से घायल हो गई हैं।

घटना को देखने वालों का मानना है कि शाम करीब 6.30 बजे लगभग 50 नकाब बांधे गुंडे जेएनयू कैंप, में घुस आए और छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया। इन लोगों ने कैंपस में मौजूद कारों को तोड़ा और हॉस्टल में तोड़फोड़ की है। अब इस पर सभी एक जुट होते नजर आ रहे हैं।
 

Web Title: These celebs in favor of the government on the violence in JNU, said the heart by tweeting

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे