The Wakhra Song Review: कंगना और राजकुमार राव के पागलपन से भरा है पूरा गाना, ट्वीस्ट के साथ पेश किया गया है सॉन्ग

By मेघना वर्मा | Updated: July 8, 2019 11:49 IST2019-07-08T11:49:59+5:302019-07-08T11:49:59+5:30

क्वीन के बाद एक बार फिर से राजकुमार राव और कंगना रनौत फिल्म साथ में कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

The Wakhra Song Review: Kangana Ranaut Rajkummar Rao madness in this song | The Wakhra Song Review: कंगना और राजकुमार राव के पागलपन से भरा है पूरा गाना, ट्वीस्ट के साथ पेश किया गया है सॉन्ग

The Wakhra Song Review: कंगना और राजकुमार राव के पागलपन से भरा है पूरा गाना, ट्वीस्ट के साथ पेश किया गया है सॉन्ग

Highlightsजजमेंटल है क्या फिल्म 26 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।फिल्म के टाइटल को लेकर विवाद मचा हुआ है जिसके बाद मेंटल है क्या से बदलकर इसका नाम जजमेंटल है क्या रखा गया।

कंगना रनौत और राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म जजमेंटल है क्या का नया गाना वखरा स्वैग आज रिलीज कर दिया गया है। साल 2015 में नाव इंदर और बादशाह के इस गाने को फिर से जजमेंटल है क्या के लिए फिर से रीक्रिएट किया गया है।  गाना ना सिर्फ शुरू से आपको बांध के रखता है बल्कि गाने में कंगना और राजकुमार की हरकतें भी आपको इससे जोड़ के रखेंगी। 

गाने की शुरआत होती है राजकुमार राव से जो व्हाइट ग्लास के साथ पूरे स्वैग में दिखते हैं। वहीं कंगना की एंट्री होती है फुल टू पंजाबी तड़के के साथ । इसके बाद कंगना सिल्वर रंग के बेहद शॉर्ट ड्रेस में दिखाई देती हैं। गाने में मजा तब आता है जब राजपुकमार राव एक कमरे में जाते हैं और पीछे-पीछे कंगना भी जाती हैं और उनकी पैंट उतार के बाहर ले आती हैं। वहीं गाने के अंत में कंगना और राजकुमार एक दूसरे के  पीछे चाकू और कांटे लगाकर एक-दूसरे की बाहों में बांहे डालकर खड़े रहते हैं। 

2 मिनट 40 सेकेंड के इस वीडियो की इस एंडिंग से ही आपको फिल्म के अंदर होने वाले पागलपन का अंदाजा हो गया होगा। ओवरऑल गाने के लिरिक्स अच्छे है। जनरली पुराने गानों के नए रीमेक लोगों को पसंद नहीं आते। मगर ये गाना ना सिर्फ आपको अच्छा लगेगा बल्कि आप इसे इंज्वॉय भी करेंगे। नए स्वैग गाने को नाव  इंदर, लीसा मिश्रा और  राजा कुमारी ने गाया है। 

छा गया जजमेंटल है क्या का ट्रेलर

क्वीन के बाद एक बार फिर से राजकुमार राव और कंगना रनौत फिल्म साथ में कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। शुरू से लेकर अंत तक का ट्रेलर कंफ्यूजन और उत्सुकता से भरा हुआ है।ट्रेलर देखने के बाद से फैंस के इस पर जमकर कमेंट आ रहे हैं। फैंस ट्रेलर को देखने के बाद इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया है।ट्रेलर में बॉबी उर्फ कंगना रनौत और केशव उर्फ राजकुमार राव लीड भूमिका में है। ट्रेलर में सस्पेंस की अच्छा तड़का लगाने जैसा लग रहा है।  ट्रेलर देखने के बाद लोग भरोसे के साथ कह रहे हैं कि कंगना और राजकुमार की ये फिल्म सुपरहिट होगी।

ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि फिल्म में हत्या के कातिल को ढूंढने के इर्द-गिर्द कहानी है। इस कहानी में पुलिस की सुई बॉबी उर्फ कंगना रनौत और केशव उर्फ राजकुमार राव पर घूम जाती है, जिसमें वह खुद को बचाते हुए दिख रहे हैं और एक-दूसरे को फंसाते नजर आ रहे हैं। मजेदार ट्रेलर और गाने के बाद अब ये देखना होगा कि लोगों को ये फिल्म कैसी लगती है। यह फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

 

Web Title: The Wakhra Song Review: Kangana Ranaut Rajkummar Rao madness in this song

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे