The Lion King Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान की फिल्म ने दूसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई, कमाए इतने करोड़ रुपए
By मेघना वर्मा | Updated: July 21, 2019 09:36 IST2019-07-21T09:36:39+5:302019-07-21T09:36:39+5:30
द लायन किंग भारत की छठवी वह फिल्म बन गई है जो हॉलीवुड में बनकर हिंदी भाषा में रिलीज हुई है और इतनी ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है।

The Lion King Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान की फिल्म ने दूसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई, कमाए इतने करोड़ रुपए
डिजनी की फिल्म द लायन किंग ने दूसरे दिन भी भारत में शानदार प्रर्दशन किया है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनके बड़े बेटे आर्यन खान की आवाज सुनने को मिलेगी। बता दें इसी फिल्म से आर्यन खान अपना डेब्यू भी कर रहे हैं और लोगों को ये फिल्म और उनकी आवाज काफी पसंद आ रही है तभी तो फिल्म ने दूसरे दिन भी इंडिया में अच्छी खासी कमाई की है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो दूसरे दिन फिल्म ने 18 करोड़ की कमाई की है। ये कमाई पहले दिन से 70 प्रतिशत ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अभी तक 29 करोड़ की कमाई कर ली है जो काफी अच्छी बताई जा रही है।
द लायन किंग फिल्म ने पहले दिन 11 करोड़ रूपए तक कमाई की है। पहले ही दिन शाहरुख की फिल्म ने दो डिजीट ने कमाई कर डाली है जो मेकर्स के लिए अच्छी खबर है। वहीं फिल्म में शाहरुख खान की आवाज से ज्यादा लोग आर्यन खान की आवाज को पसंद कर रहे हैं।
छठवी सबसे बड़ी कमाई करने वाली बनी फिल्म
द लायन किंग भारत की छठवी वह फिल्म बन गई है जो हॉलीवुड में बनकर हिंदी भाषा में रिलीज हुई है और इतनी ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है। इसके पहले रिलीज हुई स्पाइडर मैन-फार फ्रॉम होम ने भी इंडिया में अच्छी कमाई की है।
एवेंजर्स एंडगेम थी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म
एवेंजर्स एंडगेम हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित हुई है। इंडिया में रिलीज के पहले ही दिन एवेंजर्स एंडगेम ने 53.30 करोड़ की कमाई की थी। वहीं साल 2018 में रिलीज हुई एवेंजर्स इनफिनीटी वॉर ने 31.23 करोड़, कैप्टन मार्वल ने 12.86 करोड़, फास्ट एंड फ्यूरियस ने 12.03 करोड़ और साल 2015 में आई द एवेंन्जर एज ऑफ अल्ट्रोन ने 10.96 करोड़ रुपए कमाए थे।
द लायन किंग की बात करें तो लोगों ने इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स दिया है। एनिमेटेड इस फिल्म को देखकर लोगों को अपने बचपन की याद आ जाएगी।