The Kerala Story box office day 6 collection: फिल्म ने छठे दिन की 68.86 करोड़ की कमाई, बॉक्स ऑफिस पर जारी है धमाल

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 11, 2023 12:11 IST2023-05-11T12:09:14+5:302023-05-11T12:11:49+5:30

फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इधानी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

The Kerala Story Earns Rs 68.86 Crore On 6th Day | The Kerala Story box office day 6 collection: फिल्म ने छठे दिन की 68.86 करोड़ की कमाई, बॉक्स ऑफिस पर जारी है धमाल

The Kerala Story box office day 6 collection: फिल्म ने छठे दिन की 68.86 करोड़ की कमाई, बॉक्स ऑफिस पर जारी है धमाल

Highlightsसुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ट्रेंड कर रही है।5 मई को रिलीज हुई यह फिल्म संभवतः 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की राह पर है।फिल्म ने छठे दिन 68.86 करोड़ रुपए की कमाई की है।

मुंबई: सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ट्रेंड कर रही है। 5 मई को रिलीज हुई यह फिल्म संभवतः 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की राह पर है। फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने छठे दिन 68.86 करोड़ रुपए की कमाई की है। आदर्श के मुताबिक, सोमवार से बुधवार के बीच फिल्म में ग्रोथ देखने को मिली है। 

जहां सोमवार को फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने 25.40 फीसदी और मंगलवार को फिल्म ने 10.63 फीसदी की ग्रोथ दिखाई थी। बुधवार को फिल्म ने 7.72 फीसदी की और बढ़त दिखाई है। फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इधानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह केरल में गैर-मुस्लिम लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन के इर्द-गिर्द घूमती है। 

फिल्म 'द केरल स्टोरी को लेकर जमकर राजनीति भी देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। 

इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट फिल्म के निर्माताओं की उस याचिका पर 12 मई को सुनवाई के लिए सहमति जताई है, जिसमें पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा फिल्म के प्रदर्शन पर रोक के फैसले को चुनौती दी गई है।

Web Title: The Kerala Story Earns Rs 68.86 Crore On 6th Day

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे