फिल्म 'धोखा राउंड डी कॉर्नर' 23 सितम्बर को होगी रिलीज, इस फिल्म के जरिए भूषण कुमार की बहन करेंगी डेब्यू
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 7, 2022 16:20 IST2022-07-07T16:18:07+5:302022-07-07T16:20:24+5:30
कुकी गुलाटी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से खूबसूरत खुशली कुमार अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं, जो फिल्म निर्माता भूषण कुमार की बहन हैं।

फिल्म 'धोखा राउंड डी कॉर्नर' 23 सितम्बर को होगी रिलीज, इस फिल्म के जरिए भूषण कुमार की बहन करेंगी डेब्यू
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन, अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार और खुशाली कुमार की आगामी सस्पेंस ड्रामा फिल्म धोखा - राउंड डी कॉर्नर 23 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कुकी गुलाटी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से खूबसूरत खुशली कुमार अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं, जो फिल्म निर्माता भूषण कुमार की बहन हैं। धोखा - राउंड डी कॉर्नर एक बहु-दृष्टिकोण वाली पेसी फिल्म है, जो आपको सिनेमाघरों की ओर आकर्षित करेगी।
इस फिल्म की शूटिंग कोरोना काल में शुरू हुई थी। एक अरबन कपल के एक दिन की जिंदगी पर आधारित ट्विस्ट और टर्न से भरपूर इस सस्पेंस ड्रामा फिल्म में सभी किरदारों के ग्रे शेड्स देखने को मिलेंगे। धोखा दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या सच है और क्या झूठ।
'DHOKHA - ROUND D CORNER' RELEASE DATE LOCKED... #Dhokha - #RoundDCorner - directed by #KookieGulati and starring #RMadhavan, #AparshaktiKhurana, #DarshanKumaar and #KhushaliiKumar - will release in *cinemas* on 23 Sept 2022. pic.twitter.com/FczwwRozn1
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 7, 2022
बता दें कि अभिनेता आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट इस समय सिनेमाघरों में है। इसरो साइंटिस्ट नंबी नारायण के जीवन पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी बीच अब फैंस को अभिनेता की नई फिल्म 'धोखा - राउंड डी कॉर्नर' का भी बेसब्री से इंतजार रहेगा।
आपको बता दें कि इस फिल्म का प्रोडक्शन टी-सीरीज ने किया है। जबकि भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र शर्मा और विक्रांत शर्मा द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया है।