'द फैमिली मैन' की वजह से शरद केलकर को मिल रही जान से मारने की धमकी, एक्टर ने किया खुलासा

By अनिल शर्मा | Updated: July 3, 2021 14:25 IST2021-07-03T14:21:01+5:302021-07-03T14:25:53+5:30

द फॅमिली मैन 2 में अरविंद की भूमिका निभाने वाले शरद केलकर ने खुलासा किया है कि उन्हें प्रशंसकों द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही है। शो में अरविंद और सूची के बीच प्यार दिखाया गया है।

The Family Man Sharad Kelkar is getting death threats because of web series | 'द फैमिली मैन' की वजह से शरद केलकर को मिल रही जान से मारने की धमकी, एक्टर ने किया खुलासा

'द फैमिली मैन' की वजह से शरद केलकर को मिल रही जान से मारने की धमकी, एक्टर ने किया खुलासा

Highlightsद फॅमिली मैन 2 में अरविंद की भूमिका निभाने वाले शरद केलकर ने खुलासा कियासूची के साथ प्यार को लेकर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैंसूची शो में श्रीकांत मिश्रा की पत्नी बनीं हैं

द फॅमिली मैन 2 के कलाकार शरद केलकर (Sharad Kelkar) ने इस बात का खुलासा किया है कि उनको सीरीज की वजह से जान से मारने की धमकी मिल रही है। शरद केलकर ने द फैमिली मैन2 में अरविंद की भूमिका निभाई है। एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में इसका जिक्र किया कि उन्हें श्रीकांत और सूची के बीच में आने के लिए प्रशंसकों द्वारा धमकियां मिल रही है।

द फॅमिली मैन 2 में अरविंद की भूमिका निभाने वाले शरद केलकर ने खुलासा किया है कि उन्हें प्रशंसकों द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही है। शो में अरविंद और सूची के बीच प्यार दिखाया गया है। जबकि सूची श्रीकांत की पत्नी बनी हैं। प्रशंसक इसी से नाराज हैं।  श्रीकांत की भूमिका मनोज वाजपेयी निभा रहे हैं।  इसके चलते सभी फैन सोच में पड़े हैं कि लोनावला में क्या हुआ। हालांकि मनोज वाजपेयी, प्रियामणि और शरद केलकर ने इस मिस्ट्री पर चुप्पी साध रखी है। जबकि प्रशंसकों को इस बात के बारे में जानने की उत्सुकता है।

शरद केलकर ने बताया कि उन्हें नफरत भरे मैसेजेस मिल रहे हैं। इनमें जान से मारने की धमकी भी शामिल है। उन्हें आगे कहा किकि अरविंद को सूची से दूर रहना चाहिए। स्पॉटबॉय से बातचीत में शरद केलकर ने कहा, 'मुझे हर दिन इस प्रकार के मैसेज मिलते हैं कि श्रीकांत और सूची के बीच मत आओ, जान से मार देंगे तुमको। इसके अलावा मुझे और भी कई धमकियां मिलती हैं। इसलिए मैं इनका आदि हो चुका हूं।

प्रियामणि ने भी इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'सीजन 2 के बाद मुझे कई सारे नफरत भरे संदेश मिले। लोग सोशल मीडिया पर लिखते थे कि आपको श्रीकांत को धोखा नहीं देना चाहिए। आपको श्रीकांत के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए।' उन्होंने यह भी कहा, 'मैं ऐसी बातों पर हंसती हूं। मुझे लगता है कि मैंने कुछ सही किया है। तभी इतने लोग ऐसे कमेंट कर रहे हैं।' द फॅमिली मैन सीजन 3 की शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है।

Web Title: The Family Man Sharad Kelkar is getting death threats because of web series

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे