'भगवान तुम्हारी जैसी पत्नी किसी को ना दें', द फैमिली मैन की एक्ट्रेस प्रियमणि को ऐसे बोलते हैं फैंस

By अनिल शर्मा | Updated: July 17, 2021 17:51 IST2021-07-17T17:49:07+5:302021-07-17T17:51:27+5:30

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि बहुत सारे लोग मुझे ये कहते हुए मैसेज करते हैं कि 'भगवान दो रोटी काम दे लेकिन तुम्हारी जैसी बीवी किसी को न दे।

The Family Man 2 Priyamani got message May God give me a slice of bread less but not a wife like you | 'भगवान तुम्हारी जैसी पत्नी किसी को ना दें', द फैमिली मैन की एक्ट्रेस प्रियमणि को ऐसे बोलते हैं फैंस

'भगवान तुम्हारी जैसी पत्नी किसी को ना दें', द फैमिली मैन की एक्ट्रेस प्रियमणि को ऐसे बोलते हैं फैंस

Highlightsएक्ट्रेस ने कहा कि अब भी मुझे एक संदेश मिला यह कहते हुए, 'आपको श्रीकांत के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था।द फैमिली मैन में प्रियामणि ने सूची का किरदार निभाया हैइस वेब सीरीज से प्रियामणि काफी लोकप्रिय हुईं

द फैमिली मैन 2 में, प्रियामणि ने सुचित्रा अय्यर उर्फ ​​​​सुची का किरदार निभाया है, जो अपने परिवार की एकमात्र देखभाल करने वाली पत्नी के रूप में दुविधा का सामना करती है। मनोज बाजपेयी श्रृंखला में उनके पति श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाते हैं। शरद केलकर सुची के करीबी दोस्त और सहयोगी अरविंद का किरदार निभाते हैं।

द फैमिली मैन से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस प्रियामणि को उनके फैंस खूब कोसते हैं। ऐसा एक्ट्रेस ने कहा है। गौरतलब है कि मनोज वाजपेयी स्टारर वेब सीरीज द फैमिली मैन के दोनों सीजन में प्रियामणि ने सुचित्रा अय्यर उर्फ सूची का किरदार निभाया है। जो श्रीकांत तिवारी (मनोज वाजपेयी) की पत्नी होती है। वहीं शरद केलकर सूची के दोस्त अरविंद बने हैं और दोनों के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को दिखाया गया है।सूची और अरविंद की नजदीकियों को देखते हुए प्रियामणि को बहुत सारे नफरतभरे मैसेज आते हैं।

बॉलीवुड बबल से बात करते हुए प्रियामणि ने कहा, मुझे विश्वास है कि मैंने कुछ सही किया है। आप जो चाहें मुझे अस्वीकार कर सकते हैं, आप मुझसे नफरत कर सकते हैं। लेकिन तब मुझे पता चला कि मेरा चरित्र अच्छा है ...।

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अब भी मुझे एक संदेश मिला यह कहते हुए, 'आपको श्रीकांत के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था।' आपने अरविंद के लिए ऐसा किया)', या 'आपने श्रीकांत को धोखा क्यों दिया (आपने श्रीकांत को धोखा क्यों दिया)?' मैं उस सब का जवाब नहीं देती। मैं बस इसे देख हंसती हूं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि बहुत सारे लोग मुझे ये कहते हुए मैसेज करते हैं कि 'भगवान दो रोटी काम दे लेकिन तुम्हारी जैसी बीवी किसी को न दे।

प्रियामणि कहती हैं कि मैंने वेब सीरीज में सूची का एक किरदार किया है। कमाल ये है कि लोग रील और वास्तविक जीवन के बीच के अंतर को भूल जाते हैं। मैंने फिल्म में जो किया वो औौर मेरी निजी जिंदगी अलग है। मैं पर्दे पर केवल अपना काम कर रही हूं। लोग इतने भावुक हो जाते हैं कि उस रोल के लिए आकर मुझे भला बुरा कहते हैं।

 

Web Title: The Family Man 2 Priyamani got message May God give me a slice of bread less but not a wife like you

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे