लोकसभा चुनाव से पहले ही रिलीज होगी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी', चुनाव आयोग ने दी हरी झंडी

By भाषा | Updated: April 3, 2019 14:38 IST2019-04-03T14:38:05+5:302019-04-03T14:38:05+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले रिलीज करने को लेकर विवाद गरमाया हुआ है.

the election commission of india will not impose a ban on the release of the film pm narendra modi | लोकसभा चुनाव से पहले ही रिलीज होगी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी', चुनाव आयोग ने दी हरी झंडी

लोकसभा चुनाव से पहले ही रिलीज होगी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी', चुनाव आयोग ने दी हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले रिलीज करने को लेकर विवाद गरमाया हुआ है. यह फिल्म आगामी शुक्रवार (5 अप्रैल) को रिलीज हो रही है. कई राजनीतिक पार्टियों ने इसे आचारसंहिता का उल्लंघन मानते हुए इसकी रिलीज रोकने की मांग चुनाव आयोग से की है.

लेकिन चुनावी माहौल के बीच फिल्म रिलीज करने पर चुनाव आयोग को कोई आपत्ति नहीं है. चुनाव आयोग ने अपनी तरफ से फिल्म को हरी झंडी दे दी है. आयोग का कहना है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) फिल्म पर फैसला लेने के लिए कम्पोनेंट एथॉरिटी है. सीबीएफसी ने फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया है.

अब फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी या नहीं, ये तय करना हमारा काम नहीं है. चुनाव आयोग ने यह भी साफ किया कि फिल्म की रिलीज डेट तय करने में उनकी कोई भूमिका नहीं है. इससे पहले सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली एक याचिका को खारिज कर दिया.

इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भूमिका मनोज जोशी निभा रहे हैं. साथ ही दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतीन कार्येकर, राजेंद्र गुप्ता और अक्षत आर सलूजा मुख्य भूमिकाओं में हैं. सुरेश ओबेरॉय, आनंद पंडित और आचार्य मनीष भी फिल्म के निर्माताओं में हैं.

Web Title: the election commission of india will not impose a ban on the release of the film pm narendra modi