'द दिल्ली फाइल्स' का टीजर आउट, मिथुन चक्रवर्ती के किरदार ने जीता दिल...

By संदीप दाहिमा | Updated: January 27, 2025 15:02 IST2025-01-27T15:00:44+5:302025-01-27T15:02:10+5:30

The Delhi Files Teaser Out: फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म द दिल्ली फाइल्स का टीजर जारी किया गया है, जिसमें अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के किरदार की पहली झलक दर्शकों के सामने आई।

The Delhi Files Teaser out Mithun Chakraborty character won hearts | 'द दिल्ली फाइल्स' का टीजर आउट, मिथुन चक्रवर्ती के किरदार ने जीता दिल...

'द दिल्ली फाइल्स' का टीजर आउट, मिथुन चक्रवर्ती के किरदार ने जीता दिल...

Highlights'द दिल्ली फाइल्स' का टीजर आउट, मिथुन चक्रवर्ती के किरदार ने जीता दिल...

The Delhi Files Teaser Out:फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की आने वाली फिल्मदिल्ली फाइल्स का टीजर जारी किया गया है, जिसमें अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के किरदार की पहली झलक दर्शकों के सामने आई। फिल्म में भारतीय इतिहास के ‘‘ महत्वपूर्ण अध्याय ’’ को दिखाया गया है। फिल्म दो भागों में बनाई गई है। इसका पहला भाग ‘द दिल्ली फाइल्स - द बंगाल चैप्टर’ 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। अग्निहोत्री ने रविवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया खाते पर फिल्म का टीजर साझा किया। टीजर में मिथुन चक्रवर्ती संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा कि यह फिल्म भारत के संविधान के प्रति सम्मान व्यक्त करती है... ‘‘इस वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस अनकही कहानी का साक्षी जरूर बनें।’’ विवेक अग्निहोत्री इससे पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ (2022), ‘द ताशकंद फाइल्स’ (2019) जैसी फिल्म बना चुके हैं। अभिषेक अग्रवाल की निर्माण कंपनी ‘अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स’ के बैनर तले 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' का निर्माण किया गया है। विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी भी फिल्म की निर्माता है।


Web Title: The Delhi Files Teaser out Mithun Chakraborty character won hearts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे