Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची कृति सेनन, मूवी रिलीज से पहले किए बप्पा के दर्शन
By अंजली चौहान | Updated: February 8, 2024 11:30 IST2024-02-08T10:59:35+5:302024-02-08T11:30:19+5:30
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: सिद्धिविनायक मंदिर में गुरुवार को कृति सेनन ने बप्पा के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया।

फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम bollywoodbubble
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस कृति सेनन और शाहिद कपूर की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। फैन्स फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले कृति सेनन सुबह-सुबह सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने बप्पा के दर्शन किए।
मंदिर में दर्शन के लिए कृति ने पीले रंग का सिंपल सा सुंदर सूट पहना और अपने लुक को उन्होंने येलो कोल्हापुरी चप्पल के साथ पूरा किया। इस दौरान एक्ट्रेस भक्ति भाव में डूबी नजर आईं।
मालूम हो कि इस फिल्म में पहली बार शाहिद कपूर और कृति सनोन मुख्य भूमिकाओं में स्क्रीन साझा कर रहे हैं। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ऐसे में फैन्स इन दोनों की केमिस्ट्री देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग में करोड़ों की कमाई हुई है और निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। इसे अमित जोशी और आराधना साह ने लिखा और निर्देशित किया है।
क्या है फिल्म की कहानी?
कृति और शाहिद की यह फिल्म, हकीकत की जिंदगी से बिल्कुल अलग है क्योंकि फिल्म में एक्ट्रेस कोई लड़की नहीं बल्कि रोबोट बनी हैं। फिल्म की कहानी इसके इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे शाहिद को अनजाने में एक रोबोट यानि कृति से प्रेम हो जाता है और वह उससे शादी भी कर लेते हैं। दर्शकों को एक खुशमिजाज लड़के और एक रोबोट के बीच एक असामान्य प्रेम कहानी देखने को मिलेगी। शाहिद एक रोबोट वैज्ञानिक की भूमिका निभाते हैं जो भावनाओं को विकसित करता है और अंततः कृति से शादी करता है, जो एक बेहद बुद्धिमान महिला रोबोट है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर ने किया है।