कंगना के बयान पर भड़के तेज प्रताप, कहा- बलिदान ना देते तो किसी अंग्रेज के घर में जूते-चप्पल साफ कर रहे होते

By अनिल शर्मा | Updated: November 13, 2021 15:38 IST2021-11-13T15:27:25+5:302021-11-13T15:38:35+5:30

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को उनके आजादीवाले बयान को लेकर हर कोई निशाने पर ले रहा है। लोग सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के खिलाफ भड़ास निकाल रहे हैं।

tej pratap yadav tweet on kangana statement If he had not sacrificed we would have been cleaning shoes and slippers in an englishman house | कंगना के बयान पर भड़के तेज प्रताप, कहा- बलिदान ना देते तो किसी अंग्रेज के घर में जूते-चप्पल साफ कर रहे होते

कंगना के बयान पर भड़के तेज प्रताप, कहा- बलिदान ना देते तो किसी अंग्रेज के घर में जूते-चप्पल साफ कर रहे होते

Highlightsस्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदानें नहीं दी होती तो आज किसी अंग्रेज के घर में चप्पल साफ कर रहे होतेः तेज प्रताप यादवकंगना पर भड़ास निकालते हुए तेज प्रताप ने कहा, देश के खातिर शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को तो अपमानित ना करें

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को उनके आजादीवाले बयान को लेकर हर कोई निशाने पर ले रहा है। लोग सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के खिलाफ भड़ास निकाल रहे हैं। मामले में राजनेता भी अपने-अपने ट्विट्स के जरिए कंगना पर हमला बोल रहे हैं। इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने एक ट्वीट के जरिए कंगना पर निशाना साधा है।

तेज प्रताप ने कहा है कि अगर स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदानें नहीं दी होती तो आज किसी अंग्रेज के घर में चप्पल साफ कर रहे होते। तेज प्रताप ने कंगना की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए (जिसमें वह अपने फुटवीयर को साफ करती नजर आ रही हैं) लिखा- जब कुछ लोग अंग्रेजों से माफी मांग रहे थे तब देश के वीर फांसी का फंदा चूम रहे थे तो यह कह कर की देश को आजादी 2014 के बाद मिली है देश के खातिर शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को तो अपमानित ना करें अगर वह देश के खातिर बलिदान ना देते तो आज भी किसी अंग्रेज के घर में जूते चप्पल साफ कर रहे होते।

गौरतलब है कि हाल ही में टाइम्स नाउ समिट में कंगना ने कहा था कि 'सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेता सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा लेकिन ये भी याद रहे कि हिंदुस्तानी-हिंदुस्तानी का खून न बहाए। उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई, यकीनन। पर वो आजादी नहीं थी वो भीख थी। जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।’

बयान को लेकर ट्रोल किए जाने पर कंगना ने लिखा है कि 1857 में स्वतंत्रता के लिए पहली सामूहिक लड़ाई शुरू हुई। पूरी लड़ाई में सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई और वीर सावरकर जी जैसे महान लोगों ने बलिदान दिया। 1857 की लड़ाई मुझे पता है, लेकिन 1947 में कौन सा युद्ध हुआ था, मुझे पता नहीं है। अगर कोई मुझे बता सकता है तो मैं अपना पद्मश्री वापस कर दूंगी और माफी भी मांगूंगी…कृपया इसमें मेरी मदद करें।

Web Title: tej pratap yadav tweet on kangana statement If he had not sacrificed we would have been cleaning shoes and slippers in an englishman house

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे