पेप्सिको कंपनी के नमकीन ब्रांड कुरकुरे ने बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू को अपना नया ब्रांड एम्बैसडर बनाया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
‘पिंक’ और ‘मुल्क’ जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाने वाली पन्नू से पहले जूही चावला, परिणीति चोपड़ा, बोमन ईरानी और कुणाल कपूर जैसे अभिनेता कुरकुरे की ब्रांडिंग कर चुके हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार कंपनी पन्नू के साथ मिलकर ‘ख्याल तो चटपटा है’ शीर्षक से नया विज्ञापन अभियान भी चलाएगी।
इस मौके पर पेप्सिको इंडिया लिमिटेड में स्नैक्स श्रेणी के उपाध्यक्ष जगरूट कोटेचा ने कहा, ’’चूंकि कुरकुरे ’’खयाल तो चटपटा है’’ के साथ एक नए और आकर्षक चरण में प्रवेश कर रहा है। हम तापसी के साथ इस सफर को आगे बढ़ाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।’’