ट्विंकल खन्ना के बाद अनुष्का शर्मा ने किया तनुश्री दत्ता का स्पोर्ट, कहा- यौन शोषण के ख‍िलाफ आवाज उठाना आसान नहीं

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 5, 2018 16:06 IST2018-10-05T16:06:07+5:302018-10-05T16:06:07+5:30

अनुष्‍का शर्मा ने मीड‍िया से बातचीत में कहा है कि काम करने की जगह सबसे सुरक्ष‍ित जगह होती है जहां इंसान खुद को पूरी तरह से सहज महसूस करता है।

tanushree dutta got support of anushka sharma | ट्विंकल खन्ना के बाद अनुष्का शर्मा ने किया तनुश्री दत्ता का स्पोर्ट, कहा- यौन शोषण के ख‍िलाफ आवाज उठाना आसान नहीं

फाइल फोटो

मुंबई, 5 अक्टूबर:  तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। साल 2008 में हुए अपने साथ यौन शोषण का खुलासा हाल ही में अभिनेत्री ने किया था। इसके बाद से ही अभिनेत्री के पक्ष में बॉलीवुड के सेलेब उतर रहे हैं। आज (शुक्रवार) ट्विकंल खान तनुश्री के पक्ष में उतरी थीं। 

अब इसी श्रेणी में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में सुई धागा फ‍िल्‍म की अभ‍िनेत्री अनुष्‍का शर्मा ने तनुश्री के समर्थन में बयान द‍िया है। अनुष्‍का शर्मा ने मीड‍िया से बातचीत में कहा है कि काम करने की जगह सबसे सुरक्ष‍ित जगह होती है जहां इंसान खुद को पूरी तरह से सहज महसूस करता है। अगर ऐसी जगह पर एक महिला के साथ ऐसा होता है तो वाकई बहुत दुख की बात है।


उन्होंने कहा कि  तनुश्री दत्‍ता ने अपने साथ हुआ यौन शोषण और दुर्व्‍यवहार के ख‍िलाफ आवाज उठाकर बहादुरी का काम किया है। क्योंकि ये एक ऐसा व‍िषय है कि इसके ख‍िलाफ आवाज उठाने या खुद के साथ हुई घटना के ख‍िलाफ आवाज उठाना आसान नहीं होता है। उन्‍होंने कहा कि जरूरी है कि इस तरह की घटनाएं उजागर हों जिससे छ‍िपे हुए गंदे लोगों का असली चेहरा सामने आ सके। 

क्या था तनुश्री का आरोप

हाल में एक टीवी साक्षात्कार में तनुश्री ने दावा किया था कि 10 साल पहले ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। पूर्व मिस इंडिया - यूनिवर्स ने यह भी आरोप लगाया कि फिल्म के निर्माताओं ने पाटेकर का मौन समर्थन किया था। उन्होंने कहा,  फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर बड़े एक्टर और फिल्ममेकर ऐसे ही है लेकिन उनके खिलाफ कोई बोलने की हिम्मत नहीं करता क्योंकि लोग मौका गंवाना नहीं चाहते हैं। अभिनेत्री ने बताया कि मेरे साथ जो घटना हुई उसके बाद नाना पाटेकर ने राजनीतिक पार्टी को बुलाया और सेट पर तोड़फोड़ करवाया। उसके बाद प्रोड्यूसर ने उस घटना की पब्लिसिटी के लिए मीडिया को बुलाया।

Web Title: tanushree dutta got support of anushka sharma

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे