Tanhaji Box Office Collection Day 1: अजय देवगन, सैफ अली खान का धमाका, 'तान्हाजी' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 11, 2020 12:38 IST2020-01-11T12:38:11+5:302020-01-11T12:38:11+5:30
अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी द अनसंग वॉरियर की टक्कर दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक से थी। दोनों फिल्म एक ही दिन रिलीज हुई। दोनों फिल्मों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था और इसका फायदा भी हुआ।

फिल्म में अजय देवगन और काजोल के अलावा सैफ अली खान, पंकज त्रिपाठी, और शरद केलकर भी मुख्य भूमिका मे हैं।
अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior) शुक्रवार को रिलीज हो गई। रिलीज के पहले दिन ही इस फिल्म ने 15.10 करोड़ रुपये कमाई की है। कमाई के ये आंकड़े बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक हैं। इस हिसाब से फिल्म तान्हाजी द अनसंग वॉरियर ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की है।
बता दें कि पिछले कुछ वक्त से ही अजय की इस फिल्म के समर्थन में बीजेपी के कई नेता मैदान में उतर गए थे। इस लिस्ट में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का नाम भी शामिल है। इस पीरियड फिल्म के लिए अजय देवगन ने काफी मेहनत की है। फिल्म में अजय देवगन के साथ ही सैफ अली खान और काजोल भी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म में काजोल तानाजी की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।
अजय देवगन की फिल्म की टक्कर दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक से थी। दोनों फिल्म एक ही दिन रिलीज हुई। दोनों फिल्मों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था और इसका फायदा भी हुआ। अजय देवगन ने इस फिल्म से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।
क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्वीट के जरिए बताया कि तान्हाजी को भारत में 2डी और 3डी फॉर्मेट दोनों में मिलाकर कुल 3880 स्क्रीन मिली हैं और अन्य देशों में 660 स्क्रीन मिली हैं। कुल मिलाकर तान्हाजी को 4540 स्क्रीन में दिखाया गया।
#Tanhaji screen count...#India: 3880 [2D and 3D formats; #Hindi and #Marathi versions]#Overseas: 660
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 10, 2020
Worldwide total: 4540 screens#Chhapaak screen count...#India: 1700#Overseas: 460
Worldwide total: 2160 screens
फिल्म में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हाजी जी मालुसरे के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन और काजोल के अलावा सैफ अली खान, पंकज त्रिपाठी, और शरद केलकर भी मुख्य भूमिका मे हैं।