ए आर रहमान के सपोर्ट में तमिलनाडु के सीएम, कहा- भारत का नाम रोशन करने वाले संगीतकार को किया गया रोकने का प्रयास

By भाषा | Published: July 28, 2020 03:37 PM2020-07-28T15:37:33+5:302020-07-28T15:37:33+5:30

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पिछले महीने हुई मौत के बाद से बॉलीवुड में ‘‘भीतरी बनाम बाहरी” की चर्चा जोरों पर है और रहमान का बयान इसी क्रम में आया है।

Tamil Nadu CM in support of AR Rahman | ए आर रहमान के सपोर्ट में तमिलनाडु के सीएम, कहा- भारत का नाम रोशन करने वाले संगीतकार को किया गया रोकने का प्रयास

(फाइल फोटो)

Highlightsफिल्मकार शेखर कपूर ने कहा कि संगीतकार ए आर रहमान का ऑस्कर जीतना इस बात का सबूत है कि बॉलीवुड उनकी प्रतिभा को संभाल नहीं सकता। रहमान को 2009 के अकेडमी अवार्ड्स में डैनी बॉयल की फिल्म “स्लमडॉग मिलियनेयर” के लिए दो पुरस्कार मिले थे।

तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के एक वरिष्ठ मंत्री ने ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान की, हिंदी सिनेमा उद्योग में कथित ‘गुटबाजी’ के कारण काम नहीं मिलने संबंधी टिप्पणी का समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा कि रहमान देश के बेहतरीन संगीतकार हैं। नगर प्रशासन मंत्री एसपी वेलुमनी ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘अफसोस की बात है कि दुनिया भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले रहमान को अच्छी फिल्में नहीं मिल सकीं क्योंकि कुछ लोग हिंदी सिनेमा उद्योग में उनके बारे में अफवाहें फैला रहे थे।’’

रहमान ने पहले दावा किया था कि हिंदी फिल्म उद्योग में एक ‘‘गिरोह’’ है जो उन्हें काम करने से रोक रहा है। पिछले महीने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के बाद बॉलीवुड में बाहरी लोगों और भाई-भतीजावाद संबंधी विवाद को लकर छिड़ी बहस के बीच रहमान की टिप्पणी आयी थी। मंत्री ने तमिल में ट्वीट किया, “जो लोग संगीत को विश्वपटल पर ले जाकर लोगों का दिल जीतने वाले और भारत का नाम रोशन करने वाले रहमान को रोकने का प्रयास कर रहे हैं , वे निंदनीय हैं। मैं दिल से रहमान का समर्थन करता हूं।” 

शेखर कपूर ने भी किया रहमान का सपोर्ट

वहीं फिल्मकार शेखर कपूर ने कहा कि संगीतकार ए आर रहमान का ऑस्कर जीतना इस बात का सबूत है कि बॉलीवुड उनकी प्रतिभा को संभाल नहीं सकता।  रहमान के एक साक्षात्कार को साझा करते हुए, कपूर ने ट्वीट किया कि बॉलीवुड को उस कलाकार से असुरक्षा हो सकती है जिसे अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (ऑस्कर) से मान्यता मिली हो। 

फिल्म “स्लमडॉग मिलियनेयर” के लिए रहमान को मिला थ पुरस्कार

कपूर ने लिखा, “आपको पता है ए आर रहमान कि समस्या क्या है। आप ऑस्कर गए और जीतकर लाए। ऑस्कर बॉलीवुड को अपनी विफलता का एहसास दिलाता है। यह साबित करता है कि अगर आपके पास ज्यादा प्रतिभा है तो बॉलीवुड से वह संभलेगी नहीं।” रहमान को 2009 के अकेडमी अवार्ड्स में डैनी बॉयल की फिल्म “स्लमडॉग मिलियनेयर” के लिए दो पुरस्कार मिले थे।

Web Title: Tamil Nadu CM in support of AR Rahman

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे