प्रसिद्ध तमिल एक्टर राधा रवि ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। राधा रवि को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सदस्यता दिलाई। इससे पहले एक्टर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सदस्य रह चुके हैं।
मार्च में डीएमके ने राधा रवि को अभिनेत्री नयनतारा के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में निलंबित कर दिया था। डीएमके की ओर से कहा गया था कि रवि जिस तरह से काम कर रहे हैं उससे पार्टी में असहमति थी।
वह पार्टी के अनुशासन को गलत बता रहे थे। जिस कारण से उनको अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था। इसके अलावा वह एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं। जिसके बाद कई अभिनेत्रियों ने राधी रवि के बयान की आलोचना की थी।