स्टंट शूट के दौरान बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बचे तमिल अभिनेता विशाल, वीडियो शेयर कर कहा- बस कुछ ही सेकेंड की बात थी..

By अनिल शर्मा | Updated: February 24, 2023 10:56 IST2023-02-24T10:45:23+5:302023-02-24T10:56:08+5:30

अभिनेता ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में कहा, “बस कुछ सेकंड और कुछ इंच मैं बाल-बाल बचा। भगवान का शुक्रिया। इस घटना से स्तब्ध हूं। वापस अपने पैरों पर खड़ा हूं और शूटिंग के लिए वापसी की।”

Tamil actor Vishal narrowly escapes being hit by speeding truck stunt shoot mark antony | स्टंट शूट के दौरान बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बचे तमिल अभिनेता विशाल, वीडियो शेयर कर कहा- बस कुछ ही सेकेंड की बात थी..

स्टंट शूट के दौरान बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बचे तमिल अभिनेता विशाल, वीडियो शेयर कर कहा- बस कुछ ही सेकेंड की बात थी..

Highlightsविशाल अपनी आगामी फिल्म 'मार्क एंटनी' की शूटिंग कर रहे थे।सेट पर स्टंट सीन फिल्माया जा रहा था।ट्रक के बेकाबू होने के बाद सेट पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

एक स्टंट शूट के दौरान साउथ सुपरस्टार विशाल की जान बाल-बाल बची। अभिनेता विशाल कृष्ण रेड्डी ने एक वीडियो ट्वीट कर अपनी स्टंट का अनुभव शेयर किया है। उन्होंने बताया कि बात बस कुछ इंच और सेकंड की थी। दरअसल स्टंट के दौरान प्रॉप के तौर इस्तेमाल ट्रक बेकाबू हो गया और विशाल से बच कुछ ही इंच की दूरी से गुजरते हुए सेट से जा टकराया।

वीडियो को देख आप इस खतरे का अंदाजा लगा सकते हैं। विशाल अपनी आगामी फिल्म 'मार्क एंटनी' की शूटिंग कर रहे थे। सेट पर स्टंट सीन फिल्माया जा रहा था। विशाल जमीन पर पड़े होते हैं और पीछे से ट्रक कृत्रिम दीवार को तोड़ते हुए अभिनेता से कुछ ही दूरी से गुजर जाता है। सेट पर भगदड़ जैसी स्थिति बन जाती है। 

अभिनेता ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में कहा, “बस कुछ सेकंड और कुछ इंच मैं बाल-बाल बचा। भगवान का शुक्रिया। इस घटना से स्तब्ध हूं। वापस अपने पैरों पर खड़ा हूं और शूटिंग के लिए वापसी की।”

Web Title: Tamil actor Vishal narrowly escapes being hit by speeding truck stunt shoot mark antony

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे