VIDEO: तालिबानियों ने मशहूर अफगानी कॉमेडियन नजर मोहम्मद की गला काटकर की हत्या, वीडियो वायरल
By अनिल शर्मा | Updated: July 31, 2021 18:06 IST2021-07-31T17:43:30+5:302021-07-31T18:06:23+5:30
कंधार के मशहूर कॉमेडियन की हत्या से पहले का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ तालिबानी आतंकी उनको गाड़ी में बैठाए हैं, और बातचीत के दौरान उनको कई थप्पड़ मारते हैं..

VIDEO: तालिबानियों ने मशहूर अफगानी कॉमेडियन नजर मोहम्मद की गला काटकर की हत्या, वीडियो वायरल
कंधारः अफगानिस्तान में कंधार के मशहूर कॉमेडियन नजर मोहम्मद उर्फ खासा जवान की तालिबानियों ने बर्बरता से गला काटकर हत्या कर दी है। गौरतलब है कि तालिबानी आतंकियों ने अफगानिस्तान के प्रमुख जिलों पर कब्जा जमा लिया है। इसी के साथ वे कंधार में सरकार के लिए काम करने वाले लोगों की घर-घर तलाशी कर रहे हैं और उनकी पहचान कर बर्बरता से हत्या कर रहे हैं।
कंधार के मशहूर कॉमेडियन की हत्या से पहले का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ तालिबानी आतंकी उनको गाड़ी में बैठाए हैं, और बातचीत के दौरान उनको कई थप्पड़ मारते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक तालिबानी आतंकियों ने उनके घर से बाहर खींचकर निकाला और फिर बेरहमी से मार डाला। कॉमेडियन की गला कटी लाश जमीन पर फेंककर चले गए।
An Afghan comedian from Kandahar, who made people laugh, who speaks joy and happiness and who was harmless, was killed brutally by Taliban terrorists. He was taken from his home. pic.twitter.com/SHSeY3t9DK
— Ihtesham Afghan (@IhteshamAfghan) July 27, 2021
न्यूज ट्रैक में छपी खबर के मुताबिक नजर मोहम्मद की हत्या 23 जुलाई को की गई थी। कॉमेडियन के परिवारवालों ने उनकी हत्या के लिए सीधे सीधे तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, कट्टरपंथी इस्लामी समूह ने इससे साफ इंकार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन ने पहले कंधार पुलिस में काम किया था।