VIDEO: तालिबानियों ने मशहूर अफगानी कॉमेडियन नजर मोहम्मद की गला काटकर की हत्या, वीडियो वायरल

By अनिल शर्मा | Updated: July 31, 2021 18:06 IST2021-07-31T17:43:30+5:302021-07-31T18:06:23+5:30

कंधार के मशहूर कॉमेडियन की हत्या से पहले का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ तालिबानी आतंकी उनको गाड़ी में बैठाए हैं, और बातचीत के दौरान उनको कई थप्पड़ मारते हैं..

Taliban kills famous Afghan comedian Nazar Mohammed in afganistan video goes viral | VIDEO: तालिबानियों ने मशहूर अफगानी कॉमेडियन नजर मोहम्मद की गला काटकर की हत्या, वीडियो वायरल

VIDEO: तालिबानियों ने मशहूर अफगानी कॉमेडियन नजर मोहम्मद की गला काटकर की हत्या, वीडियो वायरल

Highlights नजर मोहम्मद की हत्या 23 जुलाई को की गई थी तालिबानी आतंकियों ने उनके घर से बाहर खींचकर निकाला और फिर बेरहमी से मार डालाकॉमेडियन ने पहले कंधार पुलिस में काम किया था

कंधारः अफगानिस्तान में कंधार के मशहूर कॉमेडियन नजर मोहम्मद उर्फ खासा जवान की तालिबानियों ने बर्बरता से गला काटकर हत्या कर दी है। गौरतलब है कि तालिबानी आतंकियों ने अफगानिस्तान के प्रमुख जिलों पर कब्जा जमा लिया है। इसी के साथ वे कंधार में सरकार के लिए काम करने वाले लोगों की घर-घर तलाशी कर रहे हैं और उनकी पहचान कर बर्बरता से हत्या कर रहे हैं। 

कंधार के मशहूर कॉमेडियन की हत्या से पहले का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ तालिबानी आतंकी उनको गाड़ी में बैठाए हैं, और बातचीत के दौरान उनको कई थप्पड़ मारते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक तालिबानी आतंकियों ने उनके घर से बाहर खींचकर निकाला और फिर बेरहमी से मार डाला। कॉमेडियन की गला कटी लाश जमीन पर फेंककर चले गए।

 न्यूज ट्रैक में छपी खबर के मुताबिक नजर मोहम्मद की हत्या 23 जुलाई को की गई थी। कॉमेडियन के परिवारवालों ने उनकी हत्या के लिए सीधे सीधे तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, कट्टरपंथी इस्लामी समूह ने इससे साफ इंकार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन ने पहले कंधार पुलिस में काम किया था। 

Web Title: Taliban kills famous Afghan comedian Nazar Mohammed in afganistan video goes viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे