तारक मेहता का उल्टा चश्मा की फैन फॉलोइंग काफी लंबी है। हर कोई सब टीवी पर आने वाले इस शो को देखना पसंद करते हैं। शो की जान हैं दया और जेठा। लेकिन एक लंबे समय से दया शो से नदारत हैं। अब एक बार फिर से काफी समय बाद दया की एंट्री होने वाली है। फैंस को भी काफी समय से दया की एंट्री का इंतजार है।
जो अब खत्म होता नजर आ रहा है। हाल ही में शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें दया की एंट्री दिखाई गई है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में दया की शक्ल नही दिखाई गई है।
तभी जेठालाल के साले सुंदर की एंट्री होती है और हमेशा की तरह से सुंदर जेठा की जिंदगी में मुसीबत लेकर आता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबटीवी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो से पता चलता है कि दया गोकुलधाम पहुंच चुकी हैं।
सुंदर जेठालाल के सामने नौ महिलाएं लेकर आता है, जिन्होंने घूंघट ओढ़ रखा है, और कहता है कि जीजाजी इनमें से पहचानो बहन कहां है। इस तरह जेठालाल की जिंदगी आसान होते-होते फिर से मुश्किल बन जाती है। ऐसे में देखना होगा कि नौ महिलाओं में से असली दया को जेठा पहचान पाता है कि लेकिन इतना साफ है कि दिशा की अब एंट्री शो में हो गई है।