तापसी पन्नू जल्द ही फिल्म सांड की आंख में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी। फिल्म के टीजर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। मगर तापसी के चाहने वालों के साथ उनके ट्रोलर्स की भी संख्या कम नहीं हो। तभी तो रिसेंटली एक ट्रोलर ने उन्हें सस्ती एक्ट्रेस बुलाया। मगर तापसी ने बेहद चुटीले अंदाज में इसका जवाब दिया।
तापसी पर तंज कसते हुए यूजर ने लिखा, 'तुम एक सस्ती एक्टर हो, तुम्हारी मानसिक स्थिति सही नहीं है' वहीं इस पर तापसी ने बेहद चटपटे अंदाज में जवाब दिया। रीट्वीट करते हुए तापसी ने लिखा, 'ठी है सर तो आप मुझे थेरेपी सेशंस कर रहे हैं। और ये भी बता दीजिएगा कि मंहगा एक्टर कैसे बनते हैं। मंहगाई तो मेरे में भी होना चाहिए।' तापसी के इस अंदाज की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।
कई यूजर तापसी के सपोर्ट में उतरे हैं और उन्होंने कहा कि तापसी ऐसे लोगों को उनके हालत पर छोड़ दे। वहीं तापसी ने फिर जवाब दिया और कहा, 'ऐसे लोगों को मैं नहीं बदलना चाहती, ये बहुत मंनोरजक और मजेदार होते हैं। इनको बदलने की उम्मीद करके ह्यूमर को ना मारें। इनसे इतना कंटेट मिलता है। अब इसे कैसे इस्तेमाल करना है ये हमारे ऊपर है।'
तापसी हमेशा ही अपने अंदाज में लोगों को मजेदार जवाब दे जाती हैं। इससे पहले भी कंगना की बहन को उन्होंने ऐसे ही मुंहतोड़ जवाब दिया था। दरअसल कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या के ट्रेलर की तारीफ तापसी ने की थी। मगर कंगना की बहन रंगोली को ये बिल्कुल पसंद नहीं आया कि ट्वीट करते हुए तापसी ने कंगना का नाम नहीं लिखा।
रंगोली ने इसे ट्वीट करके तापसी को खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद तापसी ने वरुण धवन की एक फोटो पर सटायर अंदाज में लिखा कि कैसे उन्होंने तापसी का नाम लिए बिना उनकी तारीफ की। इसके तापसी के हाजिर जवाबी के सभी फैन हो गे।