जेएनयू हिंसा पर भड़कीं तापसी पन्नू, कहा-ये हमेशा के लिए गहरा जख्म दे जाएगा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 13, 2020 02:02 PM2020-01-13T14:02:10+5:302020-01-13T14:02:10+5:30

बॉलीवुड स्टार्स का जेएनयू हिंसा के बाद गुस्सा फूट रहा है। हर कोई अलग अलग तरह से अपनी प्रतिक्रया पेश कर रहे हैं। साथ ही जेएनयू में जो हुआ उसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।

taapsee pannu reacted on the jnu violence in the campus | जेएनयू हिंसा पर भड़कीं तापसी पन्नू, कहा-ये हमेशा के लिए गहरा जख्म दे जाएगा

जेएनयू हिंसा पर भड़कीं तापसी पन्नू, कहा-ये हमेशा के लिए गहरा जख्म दे जाएगा

Highlightsजेएनयू में हुए हमले पर तापसी पन्नू ने ट्ववीट करके अपनी प्रतिक्रिया पेश की हैजेएनयू में बीती रात नकाबपेशों मे छात्रों पर शिक्षकों के साथ मारपीट की है

जवाहर लाल नेहरू यूनीवर्सिटी में बीती रात जमकर बवाल हुआ है। चेहरे पर नकाब बांधे कुछ लोगों ने जेनएयू कैंपस के अंदर घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया है। इस हमले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष भी बुरी तरह से घायल हो गई हैं। इस पर बॉलीवुड सितारों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।

बॉलीवुड स्टार्स का जेएनयू हिंसा के बाद गुस्सा फूट रहा है। हर कोई अलग अलग तरह से अपनी प्रतिक्रया पेश कर रहे हैं। साथ ही जेएनयू में जो हुआ उसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।

ऐसे में जेएनयू में हुई हिंसा पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी अपना पक्ष रखा है। तापसी अपने बेवाक बोलने के अंदाज के लिए जानी जाती हैं। तापसी हर एक मुद्दे पर अपनी खुलकर राय व्यक्त करती रहती हैं।

इस बार जेनएयू में हुए हमले पर तापसी ने लिखा है कि  जहां बच्चों का भविष्य संवारा जाता है उस जगह की ऐसी हालत कर दी गई है। ये हमेशा के लिए गहरा जख्म दे जाएगा। ये कभी ना ठीक हो पाने वाला डैमेज है,आखिर किस तरह की चीजें यहां शेप हो रही हैं. ये हम सब के देखने के लिए है। ये बेहद दुखदायी है।


इसके बाद तापसी ने एक और ट्वीट किया है। तापसी ने लिखा है कि  दिल और दिमाग की रेस में सिर्फ 6 मिनट का अंतर है। दिल अगर पहले काम करना बंद करता है तो उसके रुकने के बाद दिमाग के पास भी सिर्फ 6 ही मिनट हैं, खत्म तो वो भी होगा। हम शायद इस वक्त उस मध्यांतर में हैं।


जानें पूरा मामला

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर से सुर्खियों में है। यहां एक बार फिर से बवाल हुआ है।चेहरे पर नकाब बांधे कुछ लोगों ने जेनएयू कैंपस के अंदर घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया है। अचानक हुए इस हमले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष बुरी तरह से घायल हो गई हैं।

घटना को देखने वालों का मानना है कि शाम करीब 6.30 बजे लगभग 50 नकाब बांधे गुंडे जेएनयू कैंप, में घुस आए और छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया। इन लोगों ने कैंपस में मौजूद कारों को तोड़ा और हॉस्टल में तोड़फोड़ की है। अब इस पर सभी एक जुट होते नजर आ रहे हैं।

Web Title: taapsee pannu reacted on the jnu violence in the campus

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे