बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। फैंस लगातार स्टार किड्स और बड़े निर्माताओं-निर्देशकों को खरी-खोटी सुना रहे हैं। इस बीच कंगना रनौत भी सुशांत के सुसाइड को एक प्लान मर्डर बता रही हैं। यही नहीं, उन्होंने इसपर भी सवाल उठाया कि दिवंगत अभिनेता को उनके काम के लिए कभी सराहना नहीं मिली।
तापसी पन्नू ने खुलकर की बात
इसके साथ ही उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को लेकर भी बात की थी, जिसके बाद तापसी और द्वारा ने उन्हें जवाब भी दिए। हालांकि, इसके बाद सवाल-जवाब का दौर सोशल मीडिया पर शुरू हो गया, जोकि अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, न्यूज़18 को दिए एक इंटरव्यू में तापसी ने नेपोटिज्म पर जारी डिबेट पर बातचीत की और बताया कि कैसे सुशांत, कंगना, स्वरा, ऋचा चड्ढा और उनके जैसे कई कलाकारों को बाहरी मान लिया जाता है।
फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं होने पर दिया जाता है बाहरी का टैग
उन्होंने बताया कि जो फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं बॉलीवुड में उन्हें बाहरी का टैग दिया जाता है। तापसी ने ये भी बताया कि बाहर से आए अन्य कलाकारों की तरह उनकी भी अपनी एक जर्नी और काफी सारी लड़ाईयां हैं। यही नहीं, उन्होंने सुशांत और उनकी जर्नी से जुड़े कुछ कॉमन पॉइंट भी बताए, लेकिन तापसी ने कहा कि वो उन्हें सही से नहीं जानती हैं।
तापसी ने कंगना को लेकर कही ये बात
अपनी बात को जारी रखते हुए तापसी पन्नू ने दावा किया कि उन्हें फिल्म 'पति पत्नी और वो' से निकल दिया गया था और वो इसके लिए लड़ी भी थीं। हालांकि, उन्हें तब किसी ने भी सपोर्ट नहीं किया, जिसमें से कंगना रनौत एक है, जोकि हमेशा ये दावा करती हैं कि वो बाहरी कलाकारों के हक के लिए लड़ती हैं। उन्होंने कहा, 'जब मुझे फिल्म पति पत्नी और वो में रिप्लेस किया गया तो मैंने आवाज उठाई, लेकिन किसी ने खासकर उन्होंने (कंगना रनौत) ने भी साथ नहीं दिया। मैंने भी साथ की मांग नहीं की और अपनी लड़ाई खुद लड़ी।'