फैंस से तापसी पन्नू ने की वेतन समानता के लिए बॉलीवुड को दोष न देने की अपील, ये है वजह

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 4, 2022 10:44 IST2022-07-04T10:42:56+5:302022-07-04T10:44:45+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वेतन समानता प्रोड्यूसर्स के बारे में नहीं है जो पैसा नहीं देना चाहते हैं। इसलिए इस समस्या के लिए सिर्फ इंडस्ट्री को दोष देना बंद करें।

Taapsee Pannu asks fans to not blame Bollywood for pay parity here is why | फैंस से तापसी पन्नू ने की वेतन समानता के लिए बॉलीवुड को दोष न देने की अपील, ये है वजह

फैंस से तापसी पन्नू ने की वेतन समानता के लिए बॉलीवुड को दोष न देने की अपील, ये है वजह

Highlightsतापसी पन्नू की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं जिनमें पावेल गुलाटी के साथ अनुराग कश्यप की दोबारा भी शामिल है।दोबारा के अलावा तापसी क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर आधारित शाबाश मिठू में भी नजर आएंगी।एक्ट्रेस के पास राजकुमार हिरानी की डंकी भी है।

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने वेतन समानता के बारे में बात की और फैंस से इसके लिए सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री को दोष नहीं देने को कहा है। एक इंटरव्यू में तापसी ने पुरुष और महिला-संचालित फिल्मों के बीच अंतर पर रोशनी डाली। अभिनेत्री ने कहा कि महिला प्रधान फिल्मों के साथ लोग समीक्षाओं का इंतजार करते हैं लेकिन पुरुष प्रधान फिल्मों में एडवांस बुकिंग अधिक होती है।

अभिनेत्री ने अपनी फिल्मों बदला और पिंक की सफलता पर एक सवाल का भी जवाब दिया, जिसने अच्छी संख्या में कमाई की। उन्होंने इसे 'अंतिम संख्या' कहा, जिससे पता चलता है कि फिल्मों की शुरुआत 'बहुत ही औसत' से हुई थी। तापसी ने कहा कि एक बड़ी ओपनर फिल्म होने के लिए इसमें एक बड़े हीरो का होना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि 'एक बड़े फिल्म निर्माता का समर्थन' एक फिल्म एक बड़ी ओपनर के लिए एक और मानदंड है।

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने कहा, "वेतन समानता प्रोड्यूसर्स के बारे में नहीं है जो पैसा नहीं देना चाहते हैं। इसलिए इस समस्या के लिए सिर्फ इंडस्ट्री को दोष देना बंद करें। यह उस स्तर से शुरू होता है, जहां महिला प्रधान फिल्म की बात आती है, जहां बहुत अधिक फुटफॉल नहीं होते हैं। जब बात महिला प्रधान फिल्म की आती है तो लोग एडवांस बुकिंग से ज्यादा रिव्यू का इंतजार करते हैं। जब पुरुषों द्वारा संचालित फिल्म की बात आती है, तो एडवांस बुकिंग इतनी अधिक होती है कि पहले सप्ताहांत में ही यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार को लोगों की भीड़ जमा हो जाती है।"

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "एक महिला प्रधान फिल्म के लिए हमें सोमवार का इंतजार करना पड़ता है क्योंकि तब तक बहुत सारे वर्ड ऑफ माउथ और समीक्षाएं होती हैं जो हमें फिल्म के बारे में एक संक्षिप्त विचार देती हैं। हमें समीक्षा परीक्षण से गुजरना पड़ता है, जबकि कई पुरुष-चालित फिल्में इनमें से किसी के बिना भी बड़ी शुरुआत करती हैं। इसलिए दर्शकों को भी इस बदलाव में योगदान देना होगा तभी हम वह बदलाव ला सकते हैं जिसे हम देखना चाहते हैं।"

तापसी पन्नू की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं जिनमें पावेल गुलाटी के साथ अनुराग कश्यप की दोबारा भी शामिल है। यह ओरिओल पाउलो की 2018 की स्पेनिश भाषा की फिल्म मिराज का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण है। दोबारा के अलावा तापसी क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर आधारित शाबाश मिठू में भी नजर आएंगी। श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। एक्ट्रेस के पास राजकुमार हिरानी की डंकी भी है। वह डंकी में शाहरुख खान के साथ दिखाई देंगी जो 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Web Title: Taapsee Pannu asks fans to not blame Bollywood for pay parity here is why

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे