लाइव न्यूज़ :

बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक सेलेब्स ने टीम इंडिया को दी बधाई, पढ़ें किसने क्या कहा

By अंजली चौहान | Updated: June 30, 2024 07:26 IST

T20 World Cup 2024: भारत ने शनिवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका पर सात रन से जीत के साथ अपना दूसरा आईसीसी टी20 विश्व कप खिताब जीतकर सभी को चौंका दिया।

Open in App

T20 World Cup 2024:  बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भारतीय टीम और अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में इंडिया ने वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। शनिवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन के साथ देश को कई सालों के इंतजार के बाद वर्ल्ड कप लाकर दिया। देश भर में जीत के बाद से ही जश्न का माहौल है। भारतीय टीम और कप्तान रोहित शर्मा में फैन्स द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है।

साथ ही सेलेब्स भी जीत से गदगद हो गए हैं और अपनी खुशी जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक कई बड़ी हस्तियों ने टीम इंडिया को बधाई दी है जिसमें वरुण धवन, अजय देवगन, जूनियर एनटीआर समेत अन्य एक्टर और एक्ट्रेस शामिल हैं। 

रवीना टंडन ने प्रशंसकों को अपनी विश्व कप वॉच पार्टी की एक झलक दिखाई। वह और उनके दोस्त भारत द्वारा 17 साल बाद विश्व कप जीतने पर बहुत खुश थे।

भारत की जीत से ठीक पहले, आयुष्मान खुराना ने एक्स पर एक नोट पोस्ट किया।

अजय देवगन ने भी टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

अभिषेक बच्चन ने एक्स पर इंडिया  कमऑन लिखते हुए पोस्ट किया, जो इंडिया की जीत को समर्पित है। 

एसएस राजामौली ने भी "चैंपियंस" को सलाम किया।

जूनियर एनटीआर ने लिखा कि वह गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं।

कार्तिक आर्यन ने टीम को कभी हार न मानने वाली टीम करार दिया।

अनिल कपूर ने लिखा, "इस समय हर भारतीय एक ही भावना महसूस कर रहा है!!!! यह ऐसे होता है!!!! सच्चे चैंपियन!!!"

अल्लू अर्जुन ने भी टीम इंडिया को बधाई देने के लिए एक्स का सहारा लिया।

फिल्मी सितारों के अलावा, राजनेताओं ने भी टीम को शुभकामनाएं दी है। नितिन गडकरी ने टीम की जीत का वीडियो शेयर करते हुए इस जीत को ऐतिहासिक बताया। 

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अनोखे अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई देने के लिए एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया।

वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "क्या टीम है, क्या प्रदर्शन @रोहित शर्मा45 हर खेल में आगे रहकर नेतृत्व कर रहे हैं @विराट कोहली भारत के लिए अपना आखिरी टी-20 खेल रहे हैं और हर भारतीय को बहुत खुशी दे रहे हैं। राहुल द्रविड़ हमेशा से मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और अब उन्हें कोच के तौर पर विश्व कप जीतते देखना बहुत अच्छा लगा। भारत माता की जय।"

बता दें कि भारत ने 7 रन से जीत दर्ज की। यह भारत का दूसरा टी-20 खिताब है, 2007 में उद्घाटन टूर्नामेंट जीतने के बाद उनका पहला और 2011 के 50 ओवर के टूर्नामेंट के बाद किसी भी प्रारूप में उनकी पहली विश्व कप जीत है। T20 विश्व कप में जीत हासिल करने के बाद, टीम इंडिया के सदस्यों में भावनाएँ चरम पर थीं।

रोहित शर्मा अभिभूत होकर जमीन पर गिर पड़े, जबकि राहुल द्रविड़ उत्साह में अपनी कुर्सी से उछल पड़े। आखिरकार, वे विश्व चैंपियन बन गए! हार्दिक पांड्या भावुक हो गए। बॉलीवुड ने सोशल मीडिया पर टीम को बधाई दी।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपबॉलीवुड अभिनेत्रीसाउथ सिनेमाबॉलीवुड हीरोटीम इंडियारोहित शर्माविराट कोहलीबीसीसीआई
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटसबसे आगे विराट कोहली, 20 बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज पुरस्कार, देखिए लिस्ट में किसे पीछे छोड़ा

क्रिकेटYashasvi Jaiswal maiden century: टेस्ट, टी20 और वनडे में शतक लगाने वाले छठे भारतीय, 111 गेंद में 100 रन

क्रिकेटVIRAT KOHLI IND vs SA 3rd ODI: 3 मैच, 258 गेंद, 305 रन, 12 छक्के और 24 चौके, रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में किंग विराट कोहली का बल्ला

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: टेस्ट हार का बदला?, वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा, 9 विकेट से कूटा

क्रिकेटVIDEO: रोहित-यशस्वी की विस्फोटक पारी, अफ्रीकी गेंदबाजों पर बरसी चौकों-छक्कों की बारिश

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया