स्वरा भास्कर ने नेपोटिज्म पर तोड़ी चुप्पी, कहा- दर्शक क्यों देख रहे स्टार किड की फिल्में-दे रहे हैं बढ़ावा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 4, 2020 10:11 IST2020-07-04T10:11:24+5:302020-07-04T10:11:24+5:30

बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू के दौरान स्वरा भास्कर ने कई पहलुओं पर बात की और स्टार किड्स को बढ़ावा देने के लिए दर्शकों को भी जिम्मेदार ठहराया।

swara bhaskar share her views on nepotism | स्वरा भास्कर ने नेपोटिज्म पर तोड़ी चुप्पी, कहा- दर्शक क्यों देख रहे स्टार किड की फिल्में-दे रहे हैं बढ़ावा

स्वरा भास्कर ने नेपोटिज्म पर रखी बात (फाइल फोटो)

Highlightsनेपोटिज्म की बहस को लेकर दिए बयानों पर चर्चा में आईं स्वरा भास्करस्टार किड्स को बढ़ावा देने में दर्शकों की भूमिका का किया जिक्र

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से नेपोटिज्म को लेकर बहस शुरू हो गई  है। ऐसे में अब कई सेलेब्स खुलासा भी कर रहे हैं कि वह भी भी नेपोटिज्म का शिकार हुए हैं। ऐसे में अब स्वरा भास्कर ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। स्वरा बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली और अलग अलग मुद्दों पर अपनी राय रखने वाली सेलेब्स में से एक हैं।

सोशल मीडिया पर हर एक राजनीतिक और सामाजिक मुद्दे पर राय रखने वाली स्वरा भास्कर ने नेपोटिज्म के कई पहलुओं को लेकर बात की, साथ ही इंडस्ट्री के अलावा दर्शकों की ओर से भी स्टार किड्स को बढ़ावा देने और नए कलाकारों की फिल्में नहीं चलने को लेकर अपने विचार रखे।

बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार  स्वरा भास्कर ने कहा है कि मुझे लगता है कि बॉलीवुड बहुत सारे लोगों के लिए एक आसान लक्ष्य है और वे बॉलीवुड के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, वे नहीं जानते कि इंडस्ट्री कैसे काम करती है, वे सिर्फ बाहर बैठे हैं। कुछ लोग कही लिखी बकवास को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

वहीं स्वरा ने कहा है कि  नेपोटिज्म एक अहम विषय है। इस पर शालीनता और विवेक से चर्चा होनी चाहिए।  स्टार-सिस्टम को समझना चाहिए कि यह कैसे विकसित हुआ, कहां से आया, इसमें दर्शकों की भूमिका क्या है?'

मैं हमेशा लोगों से कहती हूं कि अगर आप बाहरी लोगों की परवाह करते हैं, तो सिनेमाघरों में हमारी फ़िल्में देखें, यह सीधी सरल बात है। इरफ़ान खान की करवाण, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की मोतीचूर चकनाचूर, ऋचा चड्ढा की आर्टिकल 375, राजकुमार राव की ट्रैप्ड, मेरी आरा की अनारकली, सुशांत सिंह राजपूत की सोनचिरैया... इन फिल्मों को कौन देख रहा है? यह वही दर्शक हैं जो अब स्टार किड्स की आलोचना कर रहे हैं।'

स्वरा ने कहा है कि  तो आप उनकी फिल्में क्यों देख रहे हैं? यदि आप हमसे बहुत प्यार करते हैं और अगर आप हमें इतना समर्थन करते हैं, तो हमारी फिल्में सिनेमाघरों में देखें, यह बिल्कुल सीधी बात है!
 

Web Title: swara bhaskar share her views on nepotism

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे