स्वरा भास्कर मोदी सरकार पर अक्सर हमला करती देखी जाती हैं। रविवार को स्वरा ने सरकार पर निशाने साधते हुए उसको किसान विरोधी बताया है। अब हाल ही में एक कार्यक्रम में पहुंच कर एक्ट्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर पर जमकर निशाना साधा है।
एक एनजीओ के कार्यक्रम में पहुंची स्वरा से जब आंतकवाद पर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने यहां कहा है कि आतंकवादी हमला तो कोई भी कर सकता है, हिंदू भी सर सकता है और मुसलमान भी कर सकता है। क्रिश्चियन भी कर सकते हैं, बुद्धिस्ट भी कर सकते हैं, यहूदी भी कर सकते हैं। कोई भी कर सकता। आतंवाद का कोई धर्म नहीं होता लेकिन आतंकवादी का धर्म जरूर होता है।
जब फिर से उनसे प्रज्ञा ठाकुर को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर अगर अपने आपको हिंदू मान रही हैं और वह आतंकवाद की आरोपी हैं तो वह हिंदू आतंकवाद आरोपी हैं। मैं भी एक हिन्दू हूं और मेरी जो भी धार्मिल आस्था है उससे इससे ठोस पहुंची है। आप अपने जुर्म को छुपाने के लिए हिन्दुत्व के नाम पर दिखावा ढ़ोंग कर रही हैं।
आप जुर्म छुपाने के लिए भगवान तक का इस्तेमाल कर रही हैं। एक हिंदू होने के नाते मैं भोपाल के लोगों से कहूंगी कि आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, मैं तहेदिल से भोपाल के नागरिकों को कहना चाहूंगी कि अपने दिल पर हाथ रखिए और आपका वोट साध्वी प्रज्ञा को पड़ ही नहीं सकता है।
वहीं, स्वरा का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं। इसकों मानहानि मान रहे हैं। लोगों ने स्वरा के बयान पर आपत्ति जताई है। हालांकि बीजेपी की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।