माँ बनने वाली हैं स्वरा भास्कर, पति फहद अहमद संग तस्वीरें शेयर कर बेबी बंप किया फ्लॉन्ट
By अंजली चौहान | Published: June 6, 2023 02:14 PM2023-06-06T14:14:57+5:302023-06-06T14:53:48+5:30
स्वरा भास्कर ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज देते हुए मंगलवार को ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने पति संग तस्वीरें शेयर कर फैन्स के साथ अपनी खुशियां बांटी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जल्द ही माँ बनने वाली हैं। स्वरा भास्कर ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए मंगलवार को एक ट्वीट साझा किया है। इस ट्वीट में एक्ट्रेस पति फहद अहमद के साथ छत पर बैठी हुई हैं और अपनी बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं।
अब इस खुशखबरी के सामने आने के बाद उनके फैन्स और परिवार वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं। स्वरा की पोस्ट देख फैन्स काफी खुश हैं और एक्ट्रेस के नए बच्चे के लिए ढेरों बधाईयां दे रहे हैं।
Sometimes all your prayers are answered all together! Blessed, grateful, excited (and clueless! ) as we step into a whole new world! 🧿❤️✨🙏🏽 @FahadZirarAhmad#comingsoon#Family#Newarrival#gratitude#OctoberBabypic.twitter.com/Zfa5atSGRk
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 6, 2023
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी खुशखबरी
स्वरा भास्कर और फहद अहमद ने घोषणा की है कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। अपनी इस खुशी को फैन्स के साथ शेयर करते हुए स्वरा ने ट्वीट किया, "कभी-कभी आपकी सभी प्रार्थनाओं का उत्तर एक साथ मिलता है! धन्य, आभारी, उत्साहित (और पता नहीं!) जैसा कि हम एक पूरी नई दुनिया में कदम रखते हैं।" उन्होंने इसके साथ हैशटैग का भी इस्तेमाल किया, जिसमें #comingsoon #Family #Newarrival #gratitude #OctoberBaby लिखा।
बता दें कि इसी साल फरवरी में स्वरा भास्कर और समाजवादी पार्टी की युवा शाखा समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष फहद अहमद ने रजिस्टर्ड मैरेज की है। इसके बाद मार्च में शादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान राजनीतिक जगत से काफी हस्तियां कपल के समारोह में शामिल हुई थीं। इनकी शादी का समारोह दिल्ली, मुंबई दोनों जगह हुआ था जहां कव्वाली नाइट से लेकर मेहंदी तक सभी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।