सुष्मिता सेन भी हुई थीं नेपोटिज्म का शिकार! फैंस को बताया कैसे निकाला समाधान

By मनाली रस्तोगी | Published: June 23, 2020 04:17 PM2020-06-23T16:17:52+5:302020-06-23T16:17:52+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने ट्विटर पर आस्क आर्या सेशन के दौरान फैंस को बताया कि उन्होंने नेपोटिज्म का सामना कैसे किया।

Sushmita Sen told fans how she survived nepotism in Bollywood | सुष्मिता सेन भी हुई थीं नेपोटिज्म का शिकार! फैंस को बताया कैसे निकाला समाधान

सुष्मिता सेन ने नेपोटिज्म पर दिया रिएक्शन (फाइल फोटो)

Highlightsसुष्मिता सेन ने नेपोटिज्म पर दिया रिएक्शनसुष्मिता ने फैंस को बताया कि उन्होंने कैसे नेपोटिज्म का सामना किया

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब इस दुनिया में नहीं हैं। एक्टर ने 14 जून को 34 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली। उनकी मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे नेपोटिज्म को लेकर फैंस लगातार तमाम हस्तियों की आलोचना कर रहे हैं। वैसे यहां  भी भाई-भतीजावाद नया है। इस बीच इंडस्ट्री में मौजूद नेपोटिज्म पर सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अलग अंदाज में अपना रिएक्शन दिया। 

ब्यूटी विथ ब्रेन हैं सुष्मिता

दरअसल, हाल ही में सुष्मिता की वेब सीरीज आर्या (Aarya) रिलीज हुई है। इसी सिलसिले में बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ट्विटर पर आस्क आर्या सेशन के दौरान फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि बॉलीवुड में मौजूद नेपोटिज्म से वो कैसे निपटती हैं और उन्होंने अब तक खुद को कैसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित रखा? इस सवाल का सुष्मिता ने बेहद अलग अंदाज में जवाब दिया।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मैंने सिर्फ अपनी ऑडियंस पर फोकस किया...तुम लोग। जब तक तुम लोग मुझे एक एक्टर के तौर पर देखना चाहोगे, तब तक मैं काम करती रहूंगी। #simpleenough' बता दें, सुशांत के निधन से फैंस अभी तक उभर नहीं पाए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लगातार उनकी थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं। इसके अलावा यूजर्स स्टार्स किड्स और बड़े प्रोडक्शन हाउसेज को भी काफी ट्रोल कर रहे हैं।

कई सेलेब्स ने ब्लॉक किया कमेंट सेक्शन

ऐसे में ट्रोलिंग से तंग आकर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपना कमेंट सेक्शन ब्लॉक कर दिया है। इस लिस्ट में करण जौहर (Karan Johar) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अलावा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी शामिल हैं। यही नहीं, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान ने भी इंस्टाग्राम का कमेंट सेक्शन ब्लॉक कर रखा है। 

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

मालूम हो, सुशांत पिछले कुछ समय से डिप्रेशन का शिकार थे, जिसके लिए वो अपना इलाज भी करवा रहे थे। हालांकि, उन्होंने दवाएं लेनी बंद कर दी थीं। सुशांत इतने ज्यादा डिप्रेस थे कि उन्होंने आत्महत्या कर ली। 

Web Title: Sushmita Sen told fans how she survived nepotism in Bollywood

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे