सालों बाद छलका सुष्मिता सेन का दर्द, कहा- सेट पर रोज शराब पीकर मेरे साथ होती थी बदसलूकी
सालों बाद छलका सुष्मिता सेन का दर्द, कहा- सेट पर रोज शराब पीकर मेरे साथ होती थी बदसलूकी
By अमित कुमार | Updated: June 23, 2020 07:01 IST2020-06-23T06:51:55+5:302020-06-23T07:01:40+5:30
Next
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भले ही बॉलीवुड में ज्यादा कामयाब न हो सकी हों, लेकिन उनकी गिनती टॉप की एक्ट्रेस में की जाती है। सुष्मिता सेन ने बताया कि आखिर किस तरह उन्हें फिल्म सेट पर परेशान किया जाता था।
लंबे समय बाद सुष्मिता सेन की वापसी। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)
Highlightsफिल्म में एक विलेन का रोल करने वाले मशहूर कलाकार ने उनकी जिंदगी हराम कर दी थी। इन दिनों वेब सीरीज आर्या के लिए सुष्मिता सेन की जमकर तारीफ हो रही है। 'आर्या' में एलेक्स का किरदार भी आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेगा।
यह प्रताड़ना के खिलाफ 'मी टू' अभियान से काफी सालों पहले की बात है, जब अपने दबंग व्यक्तित्व के लिए मशहूर सुष्मिता सेन को एक बड़े कलाकार ने प्रताडि़त किया था। बात कल्पना लाजमी की फिल्म चिंगारी की है। चिंगारी एक वेश्या और एक पुजारी के बीच विवाद की कहानी थी। फिल्म में एक विलेन का रोल करने वाले मशहूर कलाकार ने उनकी जिंदगी हराम कर दी थी।
अंतरंग संबंधों वाले सीन्स तो मानो सुष्मिता के लिए नर्क की तरह थे। वह कलाकार रोज शराब पीकर सेट पर अता था। उसने सुष्मिता को बहुत परेशान करने लगा, लेकिन जब सुष्मिता ने अपनी अदाकारी का झटका दिखाया, तो कल्पना लाजमी के मुताबिक उस कलाकार को लकवा सा मार गया। उसके बाद सुष्मिता लंबे-लंबे शॉट्स बेहिचक देकर उस पर हावी सी हो गई और फिल्म में उन्हें बराबरी की टक्कर देने में कामयाब रही।
इन दिनों वेब सीरीज आर्या के लिए सुष्मिता सेन की जमकर तारीफ हो रही है। वेब सीरीज में सुष्मिता सेन आर्या सरीन का रोल प्ले कर रही हैं, जिसका एक खुशहाल परिवार होता है, पति ( चंद्रचूर सिंह ) दवाइयों का कारोबार करते हैं, दोनों के तीन बच्चे होते हैं। अचानक कहानी में ट्विस्ट आ जाता है. आर्या के पति की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है, ऐसे में बच्चों आदि की हर तरह की जिम्मेदारी आर्या पर आ जाती है।
लंबे समय बाद सुष्मिता सेन की वापसी
दुश्मनों से मुकाबला करने के लिए आर्या खुद को शेरनी की तरह तैयार करती है, वह दुश्मनों के साथ इस मुकाबले में जीतती है कि नहीं, इसके लिए बेवसीरीज को देखना होगा। लंबे समय बाद सुष्मिता सेन ने 'आर्या' से दमदार के साथ वापसी की है, सुष्मिता सेन का किरदार हर किसी का दिल जीतता दिखाई दे रहा है। सस्पेंस के साथ थ्रिलर और पारिवारिक ड्रामा का जो मसाला निर्देशन ने परोसा है वो बेहतरीन है। 'आर्या' में एलेक्स का किरदार भी आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेगा।
Web Title: sushmita sen said I used to be abused by drinking alcohol everyday on the set